ETV Bharat / state

बिलासपुर कलेक्टर का एक्शन जारी, ड्यूटी से गायब 10 कर्मचारियों को थमाया नोटिस - Bilaspur Collector Surprise Visit

Bilaspur Collector Surprise Visit बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण लगातार शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं. सोमवार को भी कलेक्टर औचक निरीक्षण करने महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर पहुंचे, जहां 10 कर्मचारी ड्यूटी से नदारद थे. इससे नाराज कलेक्टर ने गायब अधिकािरयों को शो काज नोटिस थमाया है. IAS Awanish Sharan

Bilaspur Collector Awanish Sharan
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 7:50 PM IST

Bilaspur Collector Surprise Visit
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय का किया दौरा

बिलासपुर: जिले के शासकीय कार्यालयों में लेटलतीफी और अधिकारियों के नदारद रहने की शिकायतों लगातार मिल रही थी. जिसके बाद बिलासपुर कलेक्टर एक्शन मोड में आ गए हैं. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से नदारद महिला एवं बाल विकास विभाग के 10 कर्मचारियों को बिलासपुर कलेक्टर ने शो काज नोटिस जारी किया है.

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय का दौरा: कलेक्टर अवनीश शरण ने सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय का निरीक्षण किया. करीब साढ़े 10 बजे कलेक्टर ने ओल्ड कम्पोजिट बिल्डिंग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उपस्थिति पंजी में दर्ज कुल 14 कर्मचारियों में से 10 कर्मचारी नदारद मिले. परियोजना अधिकारी दीप्ति पटेल स्वयं इस समय तक कार्यालय नहीं पहुंची थी. किसी का अवकाश आवेदन भी नहीं था.

अनुशासनात्मक कार्रवाई की दी चेतावनी: काफी देर तक कलेक्टर के रुकने के बाद भी कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे, जिससे नाराज कलेक्टर ने अनुपस्थित 10 कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने के लिए शो कॉज नोटिस जारी किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि दोबारा ड्यूटी टाइम पर कार्यालय से गायब रहे तो गायब कर्मचारियों के खिलाफ सर्विस नियम के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पहले 21 अधिकारियों को थमाया था नोटिस: बिलासपुर जिला कलेक्टर अवनीश शरण लगातार शासकीय कार्यालय का निरीक्षण कर रहे हैं. वह रोजाना सुबह 10 से 10:30 के बीच किसी न किसी शासकीय कार्यालय पहुंच रहे हैं और कार्यालय के कर्मचारियों का एटेंडेंस और कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. पिछले दिनों कलेक्टर अवनीश शरण शिक्षा विभाग के दफ्तर पहुंचे थे. जहां ड्यूटी से नदारद लगभग 21 अधिकारी और कर्मचारी को उन्होंने शो काज नोटिस जारी किया था.

डीईओ ऑफिस में लेटलतीफी पर बिलासपुर कलेक्टर सख्त, 21 अधिकारी कर्मचारियों को थमाया नोटिस
बिलासपुर में मतदाता जागरूकता रैली, दिव्यांगों संग शामिल हुए कलेक्टर, वोट करने की अपील
बिलासपुर के युवा पुलिस की नौकरी के लिए कर रहे जीतोड़ मेहनत, बिना किसी ट्रेनर के कर रहे प्रैक्टिस

Bilaspur Collector Surprise Visit
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय का किया दौरा

बिलासपुर: जिले के शासकीय कार्यालयों में लेटलतीफी और अधिकारियों के नदारद रहने की शिकायतों लगातार मिल रही थी. जिसके बाद बिलासपुर कलेक्टर एक्शन मोड में आ गए हैं. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से नदारद महिला एवं बाल विकास विभाग के 10 कर्मचारियों को बिलासपुर कलेक्टर ने शो काज नोटिस जारी किया है.

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय का दौरा: कलेक्टर अवनीश शरण ने सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय का निरीक्षण किया. करीब साढ़े 10 बजे कलेक्टर ने ओल्ड कम्पोजिट बिल्डिंग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उपस्थिति पंजी में दर्ज कुल 14 कर्मचारियों में से 10 कर्मचारी नदारद मिले. परियोजना अधिकारी दीप्ति पटेल स्वयं इस समय तक कार्यालय नहीं पहुंची थी. किसी का अवकाश आवेदन भी नहीं था.

अनुशासनात्मक कार्रवाई की दी चेतावनी: काफी देर तक कलेक्टर के रुकने के बाद भी कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे, जिससे नाराज कलेक्टर ने अनुपस्थित 10 कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने के लिए शो कॉज नोटिस जारी किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि दोबारा ड्यूटी टाइम पर कार्यालय से गायब रहे तो गायब कर्मचारियों के खिलाफ सर्विस नियम के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पहले 21 अधिकारियों को थमाया था नोटिस: बिलासपुर जिला कलेक्टर अवनीश शरण लगातार शासकीय कार्यालय का निरीक्षण कर रहे हैं. वह रोजाना सुबह 10 से 10:30 के बीच किसी न किसी शासकीय कार्यालय पहुंच रहे हैं और कार्यालय के कर्मचारियों का एटेंडेंस और कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. पिछले दिनों कलेक्टर अवनीश शरण शिक्षा विभाग के दफ्तर पहुंचे थे. जहां ड्यूटी से नदारद लगभग 21 अधिकारी और कर्मचारी को उन्होंने शो काज नोटिस जारी किया था.

डीईओ ऑफिस में लेटलतीफी पर बिलासपुर कलेक्टर सख्त, 21 अधिकारी कर्मचारियों को थमाया नोटिस
बिलासपुर में मतदाता जागरूकता रैली, दिव्यांगों संग शामिल हुए कलेक्टर, वोट करने की अपील
बिलासपुर के युवा पुलिस की नौकरी के लिए कर रहे जीतोड़ मेहनत, बिना किसी ट्रेनर के कर रहे प्रैक्टिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.