ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का किया शुभारंभ, क्रूज की यात्रा का लिया आनंद - CM SUKHVINDER SINGH SUKHU

बिलासपुर दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया.

सीएम सुक्खू ने गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का किया शुभारंभ
सीएम सुक्खू ने गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का किया शुभारंभ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 5:50 PM IST

बिलासपुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर के मंडी-भराड़ी स्थित गोविंद सागर झील में जल क्रीड़ा गतिविधियों का शुभारंभ किया. क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को नए आयाम प्रदान करते हुए यहां क्रूज, शिकारा राइड, हाउसबोट, हाई-टेक मोटर बोट, जेट स्कीज और वाटर स्कूटर गतिविधियों को शुरू किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने जेट स्की पर एक रोमांचक सवारी और क्रूज की यात्रा का आनंद लिया.

इस अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "इन गतिविधियों से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. पर्यटन के साथ-साथ इस नवीन पहल से स्थानीय व्यवसायों, विशेष रूप से महिला एवं छोटे उद्यमियों को स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए नया बाजार उपलब्ध होगा, जिससे उनकी आर्थिक सुदृढ़ होगी".

सीएम सुक्खू ने गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का किया शुभारंभ
सीएम सुक्खू ने गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का किया शुभारंभ (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, "धार्मिक, ग्रामीण और इको-पर्यटन के साथ-साथ जल आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित कर बिलासपुर में भी केरल और गोवा की तर्ज पर आकर्षक पर्यटन स्थलों के रूप में कई जगहों को विकसित किया जा रहा है. जिला की नैसर्गिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर और साहसिक गतिविधियों को प्रदेश सरकार बढ़ावा दे रही है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर बिलासपुर अपनी एक विशेष पहचान बना रहा है".

सीएम सुक्खू ने कहा, "हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुआयामी प्रयासों के फलस्वरूप क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा. बिलासपुर जिला प्रशासन को कोल डैम जलाशय पर क्रूज और शिकारा संबंधी गतिविधियां शुरू करने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं".

सीएम ने कहा, "इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना के तहत बिलासपुर जिले के हरनोड़ा से शिमला जिले के तत्तापानी तक 30 किलोमीटर का एक सुंदर क्रूज मार्ग विकसित किया जाएगा. यह जल मार्ग पर्यटकों को एक अविस्मरणीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा. पर्यटक कोल डैम के माध्यम से शिमला की ओर एक यादगार क्रूज की सवारी का आनंद ले सकेंगे".

गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स
गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने कहा, "हिमाचल सरकार पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इन प्रयासों के फलस्वरूप वर्तमान सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने से पहले ही बिलासपुर में क्रूज और अन्य जल क्रीड़ा संबंधी नवीन गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं. वर्तमान राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र का प्रमुखता से क्षेत्र का विकास कर रही है और हरित उद्योगों को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं".

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल संसाधन प्रचूर मात्रा में उपलब्ध हैं और प्रदेश में जल क्रीड़ा गतिविधियों की अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश सरकार की दूरगामी सोच और प्रतिबद्धता के फलस्वरूप दो साल के भीतर ही बिलासपुर में क्रूज, जेट स्की और शिकारों का सफल संचालन संभव हो पाया है.

ये भी पढ़ें: बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से की जाएगी बात, समस्याओं को दूर करने के लिए लेंगे सुझाव: सीएम सुक्खू

बिलासपुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर के मंडी-भराड़ी स्थित गोविंद सागर झील में जल क्रीड़ा गतिविधियों का शुभारंभ किया. क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को नए आयाम प्रदान करते हुए यहां क्रूज, शिकारा राइड, हाउसबोट, हाई-टेक मोटर बोट, जेट स्कीज और वाटर स्कूटर गतिविधियों को शुरू किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने जेट स्की पर एक रोमांचक सवारी और क्रूज की यात्रा का आनंद लिया.

इस अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "इन गतिविधियों से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. पर्यटन के साथ-साथ इस नवीन पहल से स्थानीय व्यवसायों, विशेष रूप से महिला एवं छोटे उद्यमियों को स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए नया बाजार उपलब्ध होगा, जिससे उनकी आर्थिक सुदृढ़ होगी".

सीएम सुक्खू ने गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का किया शुभारंभ
सीएम सुक्खू ने गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का किया शुभारंभ (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, "धार्मिक, ग्रामीण और इको-पर्यटन के साथ-साथ जल आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित कर बिलासपुर में भी केरल और गोवा की तर्ज पर आकर्षक पर्यटन स्थलों के रूप में कई जगहों को विकसित किया जा रहा है. जिला की नैसर्गिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर और साहसिक गतिविधियों को प्रदेश सरकार बढ़ावा दे रही है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर बिलासपुर अपनी एक विशेष पहचान बना रहा है".

सीएम सुक्खू ने कहा, "हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुआयामी प्रयासों के फलस्वरूप क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा. बिलासपुर जिला प्रशासन को कोल डैम जलाशय पर क्रूज और शिकारा संबंधी गतिविधियां शुरू करने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं".

सीएम ने कहा, "इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना के तहत बिलासपुर जिले के हरनोड़ा से शिमला जिले के तत्तापानी तक 30 किलोमीटर का एक सुंदर क्रूज मार्ग विकसित किया जाएगा. यह जल मार्ग पर्यटकों को एक अविस्मरणीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा. पर्यटक कोल डैम के माध्यम से शिमला की ओर एक यादगार क्रूज की सवारी का आनंद ले सकेंगे".

गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स
गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने कहा, "हिमाचल सरकार पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इन प्रयासों के फलस्वरूप वर्तमान सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने से पहले ही बिलासपुर में क्रूज और अन्य जल क्रीड़ा संबंधी नवीन गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं. वर्तमान राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र का प्रमुखता से क्षेत्र का विकास कर रही है और हरित उद्योगों को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं".

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल संसाधन प्रचूर मात्रा में उपलब्ध हैं और प्रदेश में जल क्रीड़ा गतिविधियों की अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश सरकार की दूरगामी सोच और प्रतिबद्धता के फलस्वरूप दो साल के भीतर ही बिलासपुर में क्रूज, जेट स्की और शिकारों का सफल संचालन संभव हो पाया है.

ये भी पढ़ें: बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से की जाएगी बात, समस्याओं को दूर करने के लिए लेंगे सुझाव: सीएम सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.