बिलासपुर: घुमारवीं थाना क्षेत्र के तहत शिमला- मटौर नेशनल हाइवे पर एक ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसा सोमवार सुबह सेऊ के पास हुआ, जहां एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई.
मृतक की पहचान जिले के नस्वाल गांव के रमेश चंद के रूप में हुई है जो कबाड़ खरीदने का काम करता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9 बजे रमेश चंद कबाड़ खरीदने के लिए सेऊ की ओर जा रहे थे. जहां एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे पहुंच गया और रमेश चंद को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक का पहिया रमेश के ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई. मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.
ट्रक ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. ट्रक ड्राइवर के मुताबिक वो ट्रक में सीमेंट लोड करके भोटा की ओर जा रहा था और सेऊ के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया. जिसके कारण सड़क किनारे चल रहा एक शख्स ट्रक की चपेट में आ गया. DSP घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि रमेश चंद कबाड़ खरीद और बेचकर परिवार का लालन-पालन करता था. रमेश चंद का एक बेटा और तीन बेटियां हैं. तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है और गरीब परिवार का वो इकलौता सहारा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: परवाणू में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आई कार और बाइक, 2 की मौके पर मौत, 3 घायल