ETV Bharat / state

रांची में अपराधियों का दुस्साहस! बाइकर्स गैंग ने महिला DSP से की छिनतई - Snatching in Ranchi - SNATCHING IN RANCHI

Snatching in Ranchi. राजधानी रांची में चेन स्नेचरों के हौसले बुलंद हैं, इस बार अपराधियों ने एक महिला डीएसपी से सोने की चेन की छिनतई कर ली. पूरा मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मामले को लेकर महिला डीएसपी ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Snatching in Ranchi
कोतवाली थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 28, 2024, 6:35 AM IST

रांची: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस अफसरों के साथ भी आपराधिक वारदात करने से नहीं कतरा रहे हैं. बेखौफ अपराधियों ने रांची के अपराध अनुसंधान विभाग में पदस्थापित डीएसपी सरिता मुर्मू के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. अपराधियों ने बुधवार को इस वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में डीएसपी सरिता मुर्मू ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

डीएसपी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की शाम वह अपने निजी काम से कचहरी चौक गई थीं. रात 8:15 बजे जब वह कचहरी चौक के पास पहुंचीं तो बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए, हालांकि जब डीएसपी ने घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया.

48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी का दावा

इस मामले को लेकर कोतवाली थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, उन्होंने दावा किया है कि 48 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गिरफ्तारी के बाद भी नहीं रुक रही चेन स्नेचिंग

रांची पुलिस लगातार चेन स्नेचिंग गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पिछले 6 महीने के अंदर एक दर्जन से ज्यादा चेन स्नेचिंग करने वालों को जेल भेजा जा चुका है, इसके बावजूद वारदातें कम नहीं हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: बरियातू में 5 लाख नगद और 12 लाख के गहने झपटकर फरार हुए अपराधी, बैंक के पास हुई छिनतई - Thieves abscond with jewellery

यह भी पढ़ें: बाइक चोरी करने के दो घंटे बाद दिया था छिनतई की घटना को अंजाम, तीन गिरफ्तार - Three snatcher arrested In Ranchi

यह भी पढ़ें: रांची में कोढ़ा गैंग दे रहा छिनतई की वारदातों को अंजाम, गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन - Kodha Gang

रांची: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस अफसरों के साथ भी आपराधिक वारदात करने से नहीं कतरा रहे हैं. बेखौफ अपराधियों ने रांची के अपराध अनुसंधान विभाग में पदस्थापित डीएसपी सरिता मुर्मू के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. अपराधियों ने बुधवार को इस वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में डीएसपी सरिता मुर्मू ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

डीएसपी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की शाम वह अपने निजी काम से कचहरी चौक गई थीं. रात 8:15 बजे जब वह कचहरी चौक के पास पहुंचीं तो बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए, हालांकि जब डीएसपी ने घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया.

48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी का दावा

इस मामले को लेकर कोतवाली थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, उन्होंने दावा किया है कि 48 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गिरफ्तारी के बाद भी नहीं रुक रही चेन स्नेचिंग

रांची पुलिस लगातार चेन स्नेचिंग गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पिछले 6 महीने के अंदर एक दर्जन से ज्यादा चेन स्नेचिंग करने वालों को जेल भेजा जा चुका है, इसके बावजूद वारदातें कम नहीं हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: बरियातू में 5 लाख नगद और 12 लाख के गहने झपटकर फरार हुए अपराधी, बैंक के पास हुई छिनतई - Thieves abscond with jewellery

यह भी पढ़ें: बाइक चोरी करने के दो घंटे बाद दिया था छिनतई की घटना को अंजाम, तीन गिरफ्तार - Three snatcher arrested In Ranchi

यह भी पढ़ें: रांची में कोढ़ा गैंग दे रहा छिनतई की वारदातों को अंजाम, गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन - Kodha Gang

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.