पोकरण. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की 10 बाइक्स भी बरामद की गई है.
पोकरण पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी को भवानी सिंह नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 12 फरवरी की रात को भवानी सिंह अपने भाई को छोड़ने बस स्टैंड गया था. वहां से उसकी बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह को पकड़ा. पोकरण थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर कस्बा पोकरण से काली मगरी, लवां, डेडिया, मडला कलां, गुमानपुरा, देचू, सेतरावा तक के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए.
पढ़ें: Bike Theft Cases : जयपुर में दो बाइक चोर गिरफ्तार, 15 लाख की मोटरसाइकिल बरामद
थानाधीकारी ने बताया कि सेतरावा कस्बे के पास एक सुनसान मकान में तीन लड़के चोरी की बाइक को आगे कहीं बेचने व नई बाइक्स चुराने की योजना बना रहे हैं. पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर तीनों संदिग्ध बाइक चोरों को दस्तयाब किया गया और पोकरण व आसपास के क्षेत्र में पूर्व में चोरी की गई बाइक्स के बारे में गहनता से पूछताछ की गई. चोरों ने कई जगह से बाइक चोरी की घटना को स्वीकार किया है.
पढ़ें: Bike Thieves Arrested: पुलिस गिरफ्त में 2 बाइक चोर, 24 से अधिक वारदातें करना किया कबूल
पुलिस ने चोरों के पास से 10 बाइक बरामद की. पुलिस ने 3 आरोपी नेनूराम उर्फ रमेश पुत्र प्रेमाराम भील, प्रकाश पुत्र देवाराम भील, राजुराम पुत्र देवाराम भील को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान भाईराम सहायक उपनिरीक्षक, चन्द्रप्रकाश, महिपालसिंह, रोहित पालीवाल, नारायणसिंह, प्रवीणसिंह, खेतसिंह हेड कांस्टेबल और रिछपाल, दीपक कुमार, राजुराम , अशोक कुमार, पारसी, विष्णु, संजयसिंह, वीर बहादुरसिंह, कवंरपालसिंह कांस्टेबल के साथ भीमरावसिंह हेड कांस्टेबल डीसीआरबी पुलिस टीम में शामिल रहे.