ETV Bharat / state

हमीरपुर में कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत - Bike riding youth dies - BIKE RIDING YOUTH DIES

हमीरपुर में एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया. सूचना पर पहुंची (road accident in Hamirpur) पुलिस आनन-फानन में घायल को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 9:26 AM IST

हमीरपुर : यूपी में सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना कस्बे के पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसे गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, थानाक्षेत्र के सिमनौडी गांव निवासी विवेक यादव (21) पुत्र हरपाल यादव किसी कार्य से कस्बे में आया था. गांव वापस जाते समय रात करीब आठ बजे कस्बे के पेट्रोल पंप के पास इसकी बाइक को अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. उधर, मृतक की सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट चर्चा का विषय बनी है. बीते दो वर्ष पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है. 'जिंदगी एक बार मिलती है, 'बिल्कुल गलत है..... 'सिर्फ मौत एक बार मिलती है.!' जिंदगी तो हर रोज मिलती है.!!'

कस्बा इंचार्ज राहुल मिश्रा ने बताया कि मृतक की जेब में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक दो भाइयों में छोटा था. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

हमीरपुर : यूपी में सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना कस्बे के पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसे गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, थानाक्षेत्र के सिमनौडी गांव निवासी विवेक यादव (21) पुत्र हरपाल यादव किसी कार्य से कस्बे में आया था. गांव वापस जाते समय रात करीब आठ बजे कस्बे के पेट्रोल पंप के पास इसकी बाइक को अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. उधर, मृतक की सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट चर्चा का विषय बनी है. बीते दो वर्ष पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है. 'जिंदगी एक बार मिलती है, 'बिल्कुल गलत है..... 'सिर्फ मौत एक बार मिलती है.!' जिंदगी तो हर रोज मिलती है.!!'

कस्बा इंचार्ज राहुल मिश्रा ने बताया कि मृतक की जेब में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक दो भाइयों में छोटा था. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : संतकबीरनगर में DCM की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, हापुड़ में पिकअप पलटने से 23 लोग घायल - Two Real Brothers Died

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका में भीषण हादसा, बस दुर्घटना में 45 लोगों की मौत - 45 Die In South Africa Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.