ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर पुजारी को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर - Priest shot in Banka

Criminals Shot Priest In Banka: बांका में बेखौफ अपराधियों ने पुजारी को गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Priest shot in Banka
बांका में पुजारी को गोली मारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2024, 7:13 AM IST

बांका: बिहार के बांका में गोलीबारी हुई है. घटना जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत नयाडीह गांव की है. जहां देर रात घर में घुसकर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने घनश्याम यादव को कनपट्टी में गोली मार दी. उसे गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है. गोली लगने वाला घायल शख्स पुजारी है, जो पूजा-पाठ के साथ खेती-बाड़ी भी करता था.

घर में घुसकर मारी गोली: घायल पुजारी घनश्याम यादव के बेटे नयाडीह गांव निवासी 28 वर्षीय कृतम यादव ने बताया कि हम सभी परिवार के लोग खाना खाकर देर रात घर में सोए हुए थे. मेरे पिताजी घनश्याम यादव घर के दरवाजा के पास सोये हुए थे. देर रात अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर मेरा भाई पवन यादव हल्ला करते हुए दौड़कर बाहर निकला. इसके बाद घर के दरवाजे के पास देखा कि पिताजी के कनपट्टी में गोली मारकर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी मौके से भाग रहे थे.

गंभीर हालत में पटना रेफर: वहीं, गोली लगने के कारण घनश्याम यादव खून से लथपथ होकर घर में गिरे हुए थे. हल्ला सुनकर घर वाले और आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे. इसके बाद घनश्याम यादव को गंभीर अवस्था में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.

"हम सभी लोग रात का खाना खाकर घर में सो रहे थे. पिताजी दरवाजा के पास सोये हुए थे. देर रात अचानक गोली चलने की आवाज आई. मेरा भाई दौड़कर गया तो देखा कि पिताजी की कनपट्टी में गोली लगी है. वहीं दो अपराधी बाइक से भाग रहे थे. कनपट्टी में गोली लगने के कारण घनश्याम यादव की स्थिति गंभीर बताई जा रही है."- कृतम यादव, घायल घनश्याम यादव के बेटे

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज: वहीं, रजौन अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की. थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन के अनुसार केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. हालांकि गोली मारने वाले अपराधियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. जिसके कारण अभी अज्ञात लोगों के विरुद्ध ही मामला दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें:

Firing in Banka : चाचा ने भतीजे को मारी.. जमीन विवाद बना काल.. भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर

Banka Firing: बालू खनन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, शौच करने गए किशोर के पेट में लगी गोली

बांका: बिहार के बांका में गोलीबारी हुई है. घटना जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत नयाडीह गांव की है. जहां देर रात घर में घुसकर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने घनश्याम यादव को कनपट्टी में गोली मार दी. उसे गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है. गोली लगने वाला घायल शख्स पुजारी है, जो पूजा-पाठ के साथ खेती-बाड़ी भी करता था.

घर में घुसकर मारी गोली: घायल पुजारी घनश्याम यादव के बेटे नयाडीह गांव निवासी 28 वर्षीय कृतम यादव ने बताया कि हम सभी परिवार के लोग खाना खाकर देर रात घर में सोए हुए थे. मेरे पिताजी घनश्याम यादव घर के दरवाजा के पास सोये हुए थे. देर रात अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर मेरा भाई पवन यादव हल्ला करते हुए दौड़कर बाहर निकला. इसके बाद घर के दरवाजे के पास देखा कि पिताजी के कनपट्टी में गोली मारकर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी मौके से भाग रहे थे.

गंभीर हालत में पटना रेफर: वहीं, गोली लगने के कारण घनश्याम यादव खून से लथपथ होकर घर में गिरे हुए थे. हल्ला सुनकर घर वाले और आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे. इसके बाद घनश्याम यादव को गंभीर अवस्था में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.

"हम सभी लोग रात का खाना खाकर घर में सो रहे थे. पिताजी दरवाजा के पास सोये हुए थे. देर रात अचानक गोली चलने की आवाज आई. मेरा भाई दौड़कर गया तो देखा कि पिताजी की कनपट्टी में गोली लगी है. वहीं दो अपराधी बाइक से भाग रहे थे. कनपट्टी में गोली लगने के कारण घनश्याम यादव की स्थिति गंभीर बताई जा रही है."- कृतम यादव, घायल घनश्याम यादव के बेटे

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज: वहीं, रजौन अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की. थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन के अनुसार केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. हालांकि गोली मारने वाले अपराधियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. जिसके कारण अभी अज्ञात लोगों के विरुद्ध ही मामला दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें:

Firing in Banka : चाचा ने भतीजे को मारी.. जमीन विवाद बना काल.. भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर

Banka Firing: बालू खनन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, शौच करने गए किशोर के पेट में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.