कुचामनसिटी. नावां में जयपुर रोड पर भिवडा नाडा बालाजी मंदिर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार व्यक्ति शिंभूपूरा से अपने निजी प्रोग्राम में जयपुर जा रहा था कि रास्ते में कार ने टक्कर मार दी. वहां से गुजर रहे राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने घायल को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया,लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. कार चालक मौके से फरार हो गया.
नावां के थाना अधिकारी जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक बाइक सवार मंगल शर्मा (45) निवासी शिंभूपूरा है. वह मजदूरी कर अपने निजी प्रोग्राम में जयपुर जा रहा था. वह बाइक की सर्विस कराकर पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था. उसी समय जयपुर से तेज गति में आ रही कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार 30 मीटर तक घसीटी और पलट गई. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहां से गुजर रहे राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से बाइक सवार को राजकीय उपजिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया. इस दौरान मृतक के शव को चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया. हैड कास्टेबल लालचन्द ने बताया कि दुर्घटना के बाद में पुलिस ने मौके पर जाकर यातायात व्यवस्था सुचारू की. मंत्री ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
ब्रेकर की दरकार: इस दौरान स्थानीय निवासी माधव प्रसाद धूत ने बताया कि उस स्थान पर पिछले कुछ दिनों में 6 से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. वहां पर पेट्रोल पंप, रेलवे पुलिया क्षेत्र का मार्ग, कॉलोनी तथा मंदिर के साथ ही होटल व दुकानें हैं. आवागमन अत्यधिक है और वाहनों की गति तेज रहती है. इस कारण वहां पर ब्रेकर की दरकार है. कार में सवार लोग दुर्घटना के बाद में मौके पर नजर नहीं आए. जानकारी के अनुसार वे मौके से फरार हो गया. नावा थाना अधिकारी जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.