हल्द्वानी: नैनीताल जिले के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एंबुलेंस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घायलों को एंबुलेंस चालक ने ही अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा है.
मुखानी पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम मुखानी क्षेत्र के अंतर्गत एक एंबुलेंस प्रेमपुर लोश्यानी को जा रही थी. जबकि दूसरी तरफ बाइक में तीन युवक गैस गोदाम की तरफ आ रहे थे. इस दौरान एंबुलेंस और बाइक की जरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर से तीनों नहर में जा गिरे. एंबुलेंस चालक ने तीनों युवक को नहर से बाहर निकाला और बेस अस्पताल लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 27 वर्षीय सोनू राजपूत पुत्र देवीदास निवासी रम्पुरा मीरगंज बरेली का रहने वाला है.
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि तीन मजदूर हैं. टाइल-पत्थर लगाने का काम करते हैं. दो घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है. मृतक सोनू का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में स्टीयरिंग लॉक होने से खाई में लटकी रोडवेज बस, सवारियों में मची चीख पुकार