सोलन: दोपहिया वाहन पर तेज रफ्तार कुछ ही सेकेंड में जान की दुश्मन बन जाती है. तेज रफ्तार के चक्कर में कई युवा सड़क हादसों में मौत की नींद सो चुके हैं. सोलन में तेज रफ्तार ने एक और घर का चिराग बुझा दिया. शहर के शमलेच टनल में बाइक सवार 19 साल के एक युवक की मौत हो गई. युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर टनल की दीवार से जा टकराई. हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाइक सवार की पहचान राहुल निवासी गांव बठोल कसौली, जिला सोलन उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक बाइक सवार बाइक पर सोलन से अपने घर बठोल धर्मपुर जा रहा था. सोलन शहर में शमलेच टनल के पास अपने साथ चल रहे एक अन्य बाइक को तेज रफतार से ओवरटेक किया. इसके बाद टनल के अन्दर बाइक की स्पीड बढ़ा दी इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और टनल की दीवार के साथ जोर से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
एसपी ने की मामले की पुष्टि
वहीं, मामले को लेकर एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यही पाया जा रहा है कि यह घटना बाइक चालक की तेज रफ्तार के कारण हुआ है. मृतक ने तेज रफ्तार में बाइक से ओवरटेक करने के बाद बाइक को टनल के अंदर तेज रफ्तार से भगाया था और ये हादसा पेश आया. उन्होंने लोगों से कहा गाड़ी स्पीड तय सीमा में रखें और दोपहिया वाहन पर सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहनें.
ये भी पढ़ें: खड्ड पार करते समय फिसला 13 साल के लड़के का पांव, गहरे पानी में डूबने से हुई मौत