पाकुड़: साहिबगंज गोबिंदपुर हाइवे पर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के चितलोदेम के पास की है. सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने साहेबगंज-गोबिंदपुर हाइवे को जाम कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जापानी गांव निवासी करीब 25 वर्षीय संतोष मडेया अपनी बाइक से मोहनपुर गांव से लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय जा रहा था, तभी दुमका की ओर से आ रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. वह वहीं सड़क पर गिर गया और ट्रक के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
संतोष की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि वाहन चालकों द्वारा तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लोग लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
लिट्टीपाड़ा पुलिस के मुताबिक, शव को कब्जे में ले लिया गया है और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही सड़क जाम हटा लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक प्रखंड विकास अधिकारी को भी सूचना दे दी गई है. घटना स्थल पर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में मिट्टी में दबने से 3 मजदूरों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल - laborers died in Ghatshila