सहरसा: बिहार में सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल हो जा रहा है. ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आ रहा है. जहां एक बाइक की ठोकर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
ठोकर मारकर बाइक सवार फरार: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात जिले के बलवा ओपी थाना क्षेत्र के बलवा हाट बाजार के पास एक 30 वर्षीय युवक को पुलिस लिखे बुलेट से ठोकर लग गई. वहीं, हादसे के बाद बाइक सवार ठोकर मारकर फरार हो गया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक का पैर टूटा: बताया जा रहा कि ठोकर लगने से युवक का पैर टूट गया है. जख्मी युवक का नाम हनुमान चौपाल है जिसकी उम्र तकरीबन 30 साल है. वह सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐनी गांव वार्ड नं 6 का रहने वाला है.
बाइक का नंबर मिला: जख्मी युवक अपने निजी काम से बलवा हाट बाजार आया था. तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक (जिसपर पुलिस लिखा हुआ था) ने ठोकर मार दी. घटना के बाद बाइक सवार तेजी से मौके से फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने ठोकर मारकर भाग रहे बुलेट बाइक का नंबर नोट कर लिया है. बाइक का नंबर BR6166 है.
"हनुमान मसाला खरीदने के लिए बाजार की ओर निकला था. तभी सामने से एक बुलेट बाइक आ रही थी. हनुमान बाइक देख जैसे ही साइड होने लगा तब तक बुलेट सवार व्यक्ति ने उसे ठोकर मार दिया. आरोपी बाइक सवार घटना के बाद तुरंत मौके से फरार हो गया." - प्रकाश चौपाल, घायल के परिजन
"बाइक की ठोकर लगने से युवक जख्मी हुआ है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही बाइक सवार और उसके मालिक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी." - कुलवंत कुमार, ओपी थाना अध्य्क्ष
इसे भी पढ़े- औरंगाबाद में तेज रफ्तार बाइक को बचाते हुए नहर में गिरी कार, डूबने से हुई युवक की मौत