ETV Bharat / state

पेड़ से टकरायी बाइक, एक युवक की मौत दूसरा जख्मी, बकाया पैसा वसूल कर लौट रहे थे घर - Road accident in Gopalganj - ROAD ACCIDENT IN GOPALGANJ

Young man dies in Gopalganj गोपालगंज के कुचायकोट में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे में उसका ममेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों युवक बकाया वसूल कर घर लौट रहा था.

गोपालगंज में एक्सीडेंट.
गोपालगंज में एक्सीडेंट. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 10:43 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में एक बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरन गांव निवासी सत्येंद्र यादव के रूप में की गयी. जबकि जख्मी युवक जादोपुर निवासी उसका ममेरा भाई बृज यादव है.

कैसे हुआ हादसाः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बाइक सवार फुफेरा और ममेरा भाई जादोपुर से घोड़ा घाट एक व्यक्ति से बकाया राशि 30 हजार रुपया मांगने गया था. वापस घर लौटने के दौरान बैदौली गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक सतेंद्र यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि उसके साथ बैठे उसका ममेरा भाई बृज यादव जख्मी हो गया.

गोरखपुर रेफर किया गयाः स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना कुचायकोट पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुचायकोट थाना की पुलिस ने जख्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जबकि मृत युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. डॉक्टर ने जख्मी व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

10 दिन पहले आया था घरः मिली जानकारी के अनुसार मृतक चार भाइयों में मांझील था. वह पेशे से एक ड्राइवर था. हरियाणा के पानीपत में रहकर गाड़ी चलाता था. दस दिन पहले ही वह अपने घर आया था. मृत सत्येंद्र यादव को एक बेटा और 5 माह की बेटी है. इस घटना के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत नाजुक - Gopalganj Road Accident

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में एक बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरन गांव निवासी सत्येंद्र यादव के रूप में की गयी. जबकि जख्मी युवक जादोपुर निवासी उसका ममेरा भाई बृज यादव है.

कैसे हुआ हादसाः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बाइक सवार फुफेरा और ममेरा भाई जादोपुर से घोड़ा घाट एक व्यक्ति से बकाया राशि 30 हजार रुपया मांगने गया था. वापस घर लौटने के दौरान बैदौली गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक सतेंद्र यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि उसके साथ बैठे उसका ममेरा भाई बृज यादव जख्मी हो गया.

गोरखपुर रेफर किया गयाः स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना कुचायकोट पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुचायकोट थाना की पुलिस ने जख्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जबकि मृत युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. डॉक्टर ने जख्मी व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

10 दिन पहले आया था घरः मिली जानकारी के अनुसार मृतक चार भाइयों में मांझील था. वह पेशे से एक ड्राइवर था. हरियाणा के पानीपत में रहकर गाड़ी चलाता था. दस दिन पहले ही वह अपने घर आया था. मृत सत्येंद्र यादव को एक बेटा और 5 माह की बेटी है. इस घटना के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत नाजुक - Gopalganj Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.