ETV Bharat / state

एक साथ 17 भाई-बहनों की शादी, दादा ने पेश की संयुक्त परिवार की मिसाल - Bikaner Weddings - BIKANER WEDDINGS

Popular Wedding in Bikaner, राजस्थान में बीकानेर के नोखा के लालमदेसर गांव में एक दादा के 17 पोते-पोतियों की शादी एक साथ हुई. संयुक्त परिवार और किफायती शादी की इस मिसाल को देखकर हर कोई परिवार की तारीफ कर रहा है.

17 GRANDCHILDREN GET MARRIED
एक साथ 17 भाई-बहनों की शादी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 5:04 PM IST

बीकानेर. अब तक अलग-अलग समाजों के स्तर पर सामूहिक विवाह का नजारा देखने को मिला है, जहां एक ही मंडप में कई दूल्हा-दुल्हन एक साथ एक-दूसरे के हमसफर बनते हैं, लेकिन बीकानेर में नोखा के लालमदेसर गांव में पिछले दिनों एक परिवार ने एक साथ दो मिसाल कायम की. एकल परिवार की जगह संयुक्त परिवार का महत्व बताने के साथ ही विवाह समारोह में खर्चों को सुनियोजित करने की इस परिवार ने नजीर पेश की. इसके तहत परिवार के एक दादा ने अपने सभी पोते-पोतियों की एक साथ शादी करवाई, जो इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

दरअसल, सामूहिक विवाह में कई जोड़ों को एक साथ परिणय सूत्र में बंधते तो आपने देखा होगा, लेकिन इस परिवार में दादा के 17 पोते-पोतियों की शादी एक साथ हुई. चचेरे भाई-बहनों की एक साथ शादी की बात सुनकर हर कोई परिवार की तारीफ में कसीदे पढ़ता नजर आया.

17 siblings Marriage
17 भाई-बहनों की शादी का कार्ड

12 बहनें एक साथ बनीं दुल्हन : लालमदेसर छोटा गांव में एक ही घर में संयुक्त परिवार में रहने वाली 12 चचेरी बहनें एक साथ दुल्हन बनी और एक ही दिन सब की शादी हुई. इन दुल्हनों के साथ शादी करने के लिए 12 दूल्हे बारात लेकर पहुंचे. क्षेत्र में पहली बार इस तरह का आयोजन देखने को मिला. इस नवाचार के चलते हर कोई बारात देखने और उनकी खातिरदारी में नजर आया.

इसे भी पढ़ें : कारीगरी ऐसी कि विदेश में भी डिमांड, जानिए क्यों खास है बीकानेर की 'गणगौर' - Gangaur 2024

एक दिन पहले पांच भाइयों की शादी : दरअसल, बहनों की शादी से एक दिन पहले पांच चचेरे भाई एक साथ दूल्हे बने और उनकी शादी के अगले दिन उनकी बहनों की शादी हुई. गांव के बुजुर्ग सुरजाराम गोदारा ने अपने संयुक्त परिवार और किफायती शादी दोनों की मिसाल कायम की. गोदारा ने अपने 17 पोते-पोतियों का एक साथ विवाह का आयोजन रखा. इसके लिए शादी का निमंत्रण कार्ड भी एक ही छपाया गया. अपने पांचों दूल्हों की निकासी एक साथ एक ही घर से निकाली गई. सभी पौत्रियों की आई बारात का स्वागत भी एक ही जगह किया गया.

बीकानेर. अब तक अलग-अलग समाजों के स्तर पर सामूहिक विवाह का नजारा देखने को मिला है, जहां एक ही मंडप में कई दूल्हा-दुल्हन एक साथ एक-दूसरे के हमसफर बनते हैं, लेकिन बीकानेर में नोखा के लालमदेसर गांव में पिछले दिनों एक परिवार ने एक साथ दो मिसाल कायम की. एकल परिवार की जगह संयुक्त परिवार का महत्व बताने के साथ ही विवाह समारोह में खर्चों को सुनियोजित करने की इस परिवार ने नजीर पेश की. इसके तहत परिवार के एक दादा ने अपने सभी पोते-पोतियों की एक साथ शादी करवाई, जो इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

दरअसल, सामूहिक विवाह में कई जोड़ों को एक साथ परिणय सूत्र में बंधते तो आपने देखा होगा, लेकिन इस परिवार में दादा के 17 पोते-पोतियों की शादी एक साथ हुई. चचेरे भाई-बहनों की एक साथ शादी की बात सुनकर हर कोई परिवार की तारीफ में कसीदे पढ़ता नजर आया.

17 siblings Marriage
17 भाई-बहनों की शादी का कार्ड

12 बहनें एक साथ बनीं दुल्हन : लालमदेसर छोटा गांव में एक ही घर में संयुक्त परिवार में रहने वाली 12 चचेरी बहनें एक साथ दुल्हन बनी और एक ही दिन सब की शादी हुई. इन दुल्हनों के साथ शादी करने के लिए 12 दूल्हे बारात लेकर पहुंचे. क्षेत्र में पहली बार इस तरह का आयोजन देखने को मिला. इस नवाचार के चलते हर कोई बारात देखने और उनकी खातिरदारी में नजर आया.

इसे भी पढ़ें : कारीगरी ऐसी कि विदेश में भी डिमांड, जानिए क्यों खास है बीकानेर की 'गणगौर' - Gangaur 2024

एक दिन पहले पांच भाइयों की शादी : दरअसल, बहनों की शादी से एक दिन पहले पांच चचेरे भाई एक साथ दूल्हे बने और उनकी शादी के अगले दिन उनकी बहनों की शादी हुई. गांव के बुजुर्ग सुरजाराम गोदारा ने अपने संयुक्त परिवार और किफायती शादी दोनों की मिसाल कायम की. गोदारा ने अपने 17 पोते-पोतियों का एक साथ विवाह का आयोजन रखा. इसके लिए शादी का निमंत्रण कार्ड भी एक ही छपाया गया. अपने पांचों दूल्हों की निकासी एक साथ एक ही घर से निकाली गई. सभी पौत्रियों की आई बारात का स्वागत भी एक ही जगह किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.