बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में लगातार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. मंगलवार को बीजापुर के जांगला इलाके थानाक्षेत्र के छोटे तुंगाली के जंगल में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है. जवानों ने घटनास्थल से मारे गए माओवादियों के शव और हथियार बरामद किए है. बीजापुर एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
कांकेर में तीन नक्सली ढेर: नक्सल मोर्चे पर जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. सोमवार शाम को कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के आलपरस के जंगल में नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ लगभग 15 से 20 मिनट तक चली. इस दौरान जवानों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया. तीनों नक्सलियों के शव भी जवानों ने बरामद किए. इसके अलावा बड़ी संख्या में हथियार और दैनिक उपयोग का सामान जवानों ने बरामद किया.
8 लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर: वहीं सुकमा में भी नक्सल मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार को नक्सल संगठन के PLGA बटालियन नंबर 1 के कंपनी नंबर 2 के सक्रिय कमांडर CYPC नागेश उर्फ पेड़कम एर्रा ने सोमवार को सरेंडर किया. नागेश पर 8 लाख रुपये का इनाम था. नागेश ताड़मेटला मुठभेड़ सहित कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुका है. नागेश के सरेंडर को पुलिस बड़ी उपलब्धि बता रही है.