पटनाः पिछले एक महीने से बिहार में गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं. किशनगंज, अररिया, पूर्णिया को छोड़कर अन्य किसी भी जिले में बारिश नहीं हो रही है. इस कारण तपती गर्मी पड़ रही है. रविवार को सीतामढ़ी जिले का पुपरी सबसे गर्म शहर रहा. इधर सोमवार को जारी तापमान में किशनगंज सबसे ठंडा जिला का रिकॉर्ड बनाया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दिन के बाद मौसम में परिवर्तन के कारण बारिश की संभावना है.
कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरीः मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को सीतामढ़ी के पुपरी में अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावे सिवान के जीरादेई में 38(+1.2), पटना के अगवानपुर में 35.5(+0.2), कटिहार 34.7, खगड़िया 35.5, भागलपुर में 35.4(+0.2), औरंगाबाद 35.9(+0.3), नवादा 35.2(+0.4), जमुई 35(+0.6), शेखपुरा 36(+0.7) और बांका में 35.1(+1.4) डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावे अन्य जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी लेकिन गर्मी बरकरार रही.
जिले का न्यूनतम तापमानः सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार किशनगंज सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 25.5 दर्ज किया गया. इसके अलावे अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान इससे ज्यादा रहा और बढोतरी भी दर्ज की गयी. वाल्मीकिनगर, पूर्णिया, नालंदा, शेखपुरा, बांका, नवादा और जमुई में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इसके अलावे अन्य जिलों में तापमान में 0.1 से 3.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी रही. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी अररिया के फारबिसगंज रही. यहां का न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
30 जुलाई से 2 अगस्त तक बारिश की संभावनाः इधर मौसम विभाग ने 30 जुलाई से 2 अगस्त तक बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. 30 को पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में बारिश होगी. एक अगस्त को भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर और जमुई और अनुसार 2 अगस्त को भी उत्तर पूर्व बिहार में बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग का गुड न्यूज! 2 अगस्त तक बिहार में झमाझम बारिश, उमस वाली गर्मी से मिलेगी राहत - Bihar Weather Update