ETV Bharat / state

बिहार में रेमल तूफान बेअसर, फिर बढ़ी गर्मी, पारा 47 डिग्री के पार पहुंचने से लोग परेशान - heat in bihar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 9:13 AM IST

Bihar Weather Update: एक तरफ जहां रेमल तूफान बंगाल, असम जैसे राज्यों में तबाही मचा रहा है, वहीं दूसरी ओर बिहार में इसका कुछ खास असर नहीं देखने को मिल रहा. राज्य के कुछ जिलों में हुई बारिश को छोड़कर लगभग सभी जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.

बिहार में मौसम का हाल
बिहार में मौसम का हाल (Etv Bharat)

पटना: बिहार में बंगाल की खाड़ी से उठा रेमल तूफान का असर कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश का तापमान 47.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं वाल्मिकीनगर, मधुबनी, गोपालगंज और मोतिहारी को छोड़ कर बाकि सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि कुछ जिलों में देर रात हल्की बारिश देखने को मिली.

बीते 24 घंटे में मौसम का हाल: बता दें कि औरंगाबाद जिले का तापमान सबसे अधिक 47.7 °C दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का तापमान 42.8°C रहा. जबकि वैशाली 43.9, सासाराम 46.5, अरवल 46.9, नालंदा 44.1, शेखपुरा 42.9, छपरा 41, बक्सर 46.4, भोजपुर 45.6, मुंगेर 42.6, गया 46.8, नवादा 45.4, जमुई 42.5 दर्ज किया गया. तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ी.

लू और गर्मी को लेकर अलर्ट: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को औरंगाबाद, गया, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा. वहीं, सीतामढ़ी, दरभंगा, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, मधुबनी और नवादा में हॉट नाइट का अलर्ट है, जिससे इन जिलों में दोपहर में गर्मी होने के साथ-साथ रात के समय भी पसीने छूटने वाले हैं.

अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत: मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हो गया है, फिलहाल भीषण गर्मी और लू से राहत के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. विभाग की ओर से लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. बिना जरूरी काम के घरों में ही रहने को कहा गया है. साथ ही अगर जरूरत पड़ने पर घर से बाहर जाते हैं, तो पूरी सतर्कता के साथ सिर और चेहरे ढ़क कर और ठंडी शरबतों का सेवन कर खुद को हाड्रेटेड रखने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में रेमल तूफान का दिखेगा असर, कई जिलों में आंधी-बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी - remal cyclone

Heat Wave in Nalanda : नालंदा में ASI सहित 4 की मौत, शरीर का टेम्परेचर अचानक से बढ़ा और चली गयी जान

पटना: बिहार में बंगाल की खाड़ी से उठा रेमल तूफान का असर कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश का तापमान 47.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं वाल्मिकीनगर, मधुबनी, गोपालगंज और मोतिहारी को छोड़ कर बाकि सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि कुछ जिलों में देर रात हल्की बारिश देखने को मिली.

बीते 24 घंटे में मौसम का हाल: बता दें कि औरंगाबाद जिले का तापमान सबसे अधिक 47.7 °C दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का तापमान 42.8°C रहा. जबकि वैशाली 43.9, सासाराम 46.5, अरवल 46.9, नालंदा 44.1, शेखपुरा 42.9, छपरा 41, बक्सर 46.4, भोजपुर 45.6, मुंगेर 42.6, गया 46.8, नवादा 45.4, जमुई 42.5 दर्ज किया गया. तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ी.

लू और गर्मी को लेकर अलर्ट: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को औरंगाबाद, गया, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा. वहीं, सीतामढ़ी, दरभंगा, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, मधुबनी और नवादा में हॉट नाइट का अलर्ट है, जिससे इन जिलों में दोपहर में गर्मी होने के साथ-साथ रात के समय भी पसीने छूटने वाले हैं.

अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत: मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हो गया है, फिलहाल भीषण गर्मी और लू से राहत के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. विभाग की ओर से लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. बिना जरूरी काम के घरों में ही रहने को कहा गया है. साथ ही अगर जरूरत पड़ने पर घर से बाहर जाते हैं, तो पूरी सतर्कता के साथ सिर और चेहरे ढ़क कर और ठंडी शरबतों का सेवन कर खुद को हाड्रेटेड रखने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में रेमल तूफान का दिखेगा असर, कई जिलों में आंधी-बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी - remal cyclone

Heat Wave in Nalanda : नालंदा में ASI सहित 4 की मौत, शरीर का टेम्परेचर अचानक से बढ़ा और चली गयी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.