पटना: बिहार में अभी अगले चार दिनों तक बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी जारी है. विभाग की ओर से एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार मौसम में बड़ा बदलाव होने की आशंका है. दिन में धूप निकलने की वजह से पिछले 24 घंटे से तापमान में वृद्धि तो हुई, लेकिन सर्वाधिक तापमान 40°C के पार ही रहा.
आज से बारिश की शुरुआत: बता दें कि 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 30-40 किमी प्रति घंटा हवा की रफ्तार के साथ बारिश होगी. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि '13 अप्रैल तक बिहार में हल्की बारिश की आशंका है. इसकी शुरुआत आज से ही दिखने लगेगी. आज बिहार के 21 जिलों में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है. इस दौरान इन जिलों में तेज हवा भी चलेगी.'
आज इल जिलों में बारिश की संभावना: विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, अरवल, सहरसा, सुपौल, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा और किशनगंज में मेघगर्जन के साथ बिजली भी चमकने की संभावना है. इस दौरान इन सभी जिलों में झोकों के साथ तेज हवा चलेगी.
11 अप्रैल के लिए बारिश का अलर्ट: वहीं कल यानी 11 अप्रैल को भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, पटना, जहानाबाद, अरवल, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में हल्की बारिश होने की संभावना है.
12 अप्रैल को 25 जिलों में बारिश का अलर्ट: विभाग के अनुसार 12 अप्रैल को बिहार के 25 जिले जैसे भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
13 अप्रैल को इन जिलों में अलर्ट: 14 अप्रैल से मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन इससे पहले 13 अप्रैल को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा और जहानाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
बीते 24 घंटे में मौसम का हाल: बीते 24 घंटे में 9 अप्रैल को तापमान 40°C के पार 40.9°C शेखपुरा में रिकॉर्ड किया गया. बारिश के कारण आसमान में बादल छाए रहंगें, ऐसे में 10 मार्च को बिहार का अधिकतम तापमान 36°C से 40°C के बीच रहने की संभावना है.