पटना: बिहार में प्री मानसून सक्रिया हो गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अभी अगले तीन दिनों तक का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. शुक्रवार को राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, वहीं हल्की बारिश की भी संभावना है.
बिहार में प्री मानसून की बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, 24 घंटों के दौरान बिहार के विभिन्न स्थानों पर बारिश दर्ज की गयी. 28 मई तक बिहार में मौसम इसी तरह बना रहा तो लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. बिहार में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, ऐसे में मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
इन जिलों में आंधी-तूफान की संभावना: मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी हिस्से के जिलों में आंधी-तूफान और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं दक्षिण पश्चिमी हिस्से के गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, सीवान में बारिश की संभावना कम है. पिछले करीब 10 दिन से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि, जिला कृषि विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन-चार दिन मौसम साफ रहने और धूप खिलने का अनुमान जताया गया है.
बीते 24 घंटे का हाल: मौसम विभाग की तरफ से जारी सेटेलाइट डाटा के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान अरवल में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अन्य सभी जिलों का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. जिसमें वाल्मिकीनगर में 36, मधेपुरा में 35.3, गोपालगंज 35.5, मोतिहारी 34.5, मुजफ्फरपुर 31, छपरा 36.1, वैशाली 36.4, बक्सर 37.3, भोजपुर 36, औरंगाबाद 38.5, गया 36.2 दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का तापमान 34.9 दर्ज किया गया.