पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 24 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. कोसी सीमांचल के साथ-साथ उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि दक्षिण बिहार में मानसून सक्रिय नहीं होने के कारण पटना आदि जिलों में गर्मी महसूस की जा रही है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 25, 2024
सिर्फ कोसी सीमांचल में बारिशः राजधानी पटना में सोमवार को तेज धूप के कारण गर्मी में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. हालांकि शाम में पटना के कुछ इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहाना रहा. मौसम विभाग के अनुसार पटना में अभी मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है इस कारण बारिश नहीं हो रही है. राज्य के कोसी-सीमांचल इलाकों में जमकर बारिश हो रही है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 25, 2024
बारिश के बाद भी पटना में गर्मीः सोमवार को बारिश की बात करें तो पटना के बाढ़ में 2.5 और पंडारक में 0.8 मिमी बारिश हुई. हालांकि गर्मी जारी रही. तापमान में 1 डिग्री बढोतरी दर्ज की हई. पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम पारा सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा रहा.
24 जिलों में बारिश की संभावनाः मंगलवार को भी पटना में गर्मी रहेगी. हालांकि बुधवार के लिए राहत भरी खबर है. इस दिन कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मंगलवार को कोसी सीमांचल के अररिया, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान में बारिश और वज्रपात की संभावना है. सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बांका, भागलपुर, जमुई सहित 24 जिलों में बारिश की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 25, 2024
इन जिलों में हीटवेवः पटना सहित दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में मानसून सक्रिय नहीं हुआ है. इस कारण इन इलाकों में मंगलवार को भी गर्मी पड़ने वाली है. इसमें पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, भोजपुर, नालंदा आदि जिला हीट वेव की चपेट में रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ेंः पटना में सोमवार देर शाम मूसलाधार बारिश से झूम उठे लोग, बोले 'आखिरकार बारिश हो ही गई!' - Monsoon In Bihar