पटनाः बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवात 'डाना' का असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में भी देखने को मिलेगा. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अलर्ट जारी किया है. डाना चक्रवात के कारण बिहार के कई जिलों में कल यानि 24 अक्टूबर से बारिश शुरू हो जाएगी. वहीं 25 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना दिख रही है.
बंगाल की खाड़ी उठेगा चक्रवातः मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 22 अक्टूबर को पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना अवसाद 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. यह अवसाद संभवत: 23 अक्टूबर बुधवार को पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में आकर चक्रवात में बदल जाएगा.
120 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी आंधीः पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में उठा यह डाना चक्रवात 24 अक्टूबर की रात या फिर 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तटों को पार करेगा. चक्रवात की गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. इससे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 24 से 25 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश और 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 22, 2024
इन जिलों में बारिश, आंधी और वज्रपातः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान में यह चक्रवाती तूफान का प्रभाव बिहार पर पड़ेगा. 24 से 25 अक्टूबर तक राज्य के पूर्वी और दक्षिण भाग जो झारखंड से सटा है वहां वज्रपात, तेज हवा और बारिश हो सकती है. बिहार के विशेषकर 13 जिला शामिल हैं. जिसमें भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज शामिल है. इन क्षेत्रों मे 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
बारिश के मौसम में जब आप घर के अंदर हों और वर्षा एवं वज्रपात की संभावना हो तो कुछ सावधानियां बरतें। @IPRDBihar @BsdmaBihar
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) September 27, 2024
#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/wkTV4aaXl8
आंधी से जानमाल का नुकसानः मौसम विभाग ने चक्रवात को देखते हुए लोगों से सुरक्षा बरतने और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान वज्रवात में जान माल व पशुओं की सुरक्षा करें. आंधी और वज्रपात से फसल को नुकसान हो सकता है. झोपड़ी और टीन वाले घर को नुकसान हो सकता है.
बज्रपात की संभावना होने पर समूह में ना रहें @IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/tsNe5nSVjQ
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) August 8, 2024
कैसे करें बचाव? आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बचाव के कुछ टिप्स दिए गए हैं. बिजली चमकने और गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर पक्के घर में शरण लें. पेड़ के नीचे या फिर बिजली के खंभे के पास खड़ा नहीं रहें. कृषि कार्य को इन दो दिनों तक स्थगित करने की सलाह दी गयी है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान ‘Dana’ भारी बारिश का अलर्ट, 60 KM की रफ्तार से चलेगी हवा