ETV Bharat / state

सावधान! बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, यहां जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Bihar Ka Mausam: पटना मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज शनिवार को कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. यहां जानें अपने जिले का अपडेट..

Bihar Ka Mausam
बिहार में बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 3, 2024, 10:18 AM IST

Updated : Aug 3, 2024, 10:56 AM IST

पटना. बिहार में एक बार फिर से बारिश का असर देखने को मिल रहा है. जिससे कई दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज शनिवार को कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा और औरंगाबाद जिले में अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है.

भारी वज्रपात की चेतावनी: मौसम को देखते हुए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट पर रहनेको कहा है. अभी आने वाले 4 दिनों तक तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात को लेकर लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. वहीं कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा​ में वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट है.

कई जिलों में येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग के अनुसार आज पटना, भोजपुर, लखीसराय, बांका, मुंगेर, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. बता दें कि 1 अगस्त से ही कई जिलों में बारिश होने और तापमान मे गिरावट देखने को मिल रही है.

हेल्पलाइन नंबर जारी: वहीं इन दिनों बारिश के कारण कोसी, सोन, महानंदा, पुनपुन समेत कई नदियां उफान पर हैं. इनका जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में कटाव शुरू हो गया है. उधर भारी बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी हेल्पलाइन नंबर 0612/2294204/205 भी जारी कर दिया है. आपदा विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर 1070 भी जारी किया गया है, साथ ही लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह भी दी गई है.

पढ़ें-सावधान! इन जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, पिछले 24 घंटों में वज्रपात से 8 लोगों की मौत - Lightning In Bihar

पटना. बिहार में एक बार फिर से बारिश का असर देखने को मिल रहा है. जिससे कई दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज शनिवार को कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा और औरंगाबाद जिले में अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है.

भारी वज्रपात की चेतावनी: मौसम को देखते हुए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट पर रहनेको कहा है. अभी आने वाले 4 दिनों तक तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात को लेकर लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. वहीं कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा​ में वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट है.

कई जिलों में येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग के अनुसार आज पटना, भोजपुर, लखीसराय, बांका, मुंगेर, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. बता दें कि 1 अगस्त से ही कई जिलों में बारिश होने और तापमान मे गिरावट देखने को मिल रही है.

हेल्पलाइन नंबर जारी: वहीं इन दिनों बारिश के कारण कोसी, सोन, महानंदा, पुनपुन समेत कई नदियां उफान पर हैं. इनका जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में कटाव शुरू हो गया है. उधर भारी बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी हेल्पलाइन नंबर 0612/2294204/205 भी जारी कर दिया है. आपदा विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर 1070 भी जारी किया गया है, साथ ही लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह भी दी गई है.

पढ़ें-सावधान! इन जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, पिछले 24 घंटों में वज्रपात से 8 लोगों की मौत - Lightning In Bihar

Last Updated : Aug 3, 2024, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.