पटनाः बिहार में रुक रुककर हो रही बारिश से मौसम सुहावना है. मानसून वापसी का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. आने वाले 17 अगस्त तक राज्य में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
शनिवार को कैसा रहेगा मौसमः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 10 अगस्त को पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा और गया को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात की संभावना जतायी है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रविवार को इन जिलों में बारिशः अगस्त को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. रोहतास और कैमूर में ऑरेंज अलर्ट है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात और आंधी की संभावना है.
13 अगस्त से मानसून हो रहा कमजोरः 12 अगस्त को पूर्वी और पश्चिम चंपारण, दक्षिणी-पूर्वी-पश्चिमी बिहार में बारिश के साथ साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट है. वहीं 13 अगस्त को ऐसा लग रहा मानसून की विदाई तय हो रही है. इस दिन मात्र 5 जिलों में बारिश की संभावना है. पूर्वी और पश्चिम चंपारण, बक्सर, भोजपुर और अरवल में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 10, 2024
14 से 17 अगस्त तक इन जिलों में बारिशः 14 से 15 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, बक्सर और भोजपुर में बारिश की संभावना है. 15 से 16 अगस्त तक सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश है. वहीं 16 से 17 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, रोहतास और गया में बारिश और वज्रपात की संभावना है.
इस दिन मानसून की वापसीः भागलपुर कृषि विश्विद्यालय के अनुसार 12 से 14 अगस्त तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा. मानसून वापसी में भी प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.