पटना : बिहार में गर्मी और बारिश का आंख-मिचौली का खेल चल रहा है. जहां एक ओर राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसापास है, वहीं कुछ जिलों में बारिश भी रुक-रुककर हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 9 जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार के 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी : सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, सिवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गोपालगंज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुई है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना का कहना है कि इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे के बीच हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. यही नहीं तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
सतर्क रहने की जरूरत : मौसम विभाग ने सतर्कता जारी करते हुए कहा है कि इस मौसम को देखते हुए अगर बहुत जरूरी ना हो तो लोग घर से बाहर नहीं निकलें. किसान अपने खेत में ना जाएं. जब मौसम साफ हो तभी वह अपने खेत तक पहुंचे. बिजली के खंभे और बड़े पेड़ से दूर रहें. यही नहीं पक्के मकान में शरण लें.
15 जून तक मॉनसून की एंट्री : वैसे बता दें कि, मौसम विभाग का कहना है कि 24 मई से अगले 4 दिनों तक प्रदेश में बारिश होगी. जल्द ही प्री मॉनसून भी दस्तक देगी. आईएमडी के अनुसार बिहार में 15 जून तक मॉनसून की एंट्री हो जायेगी. हालांकि उससे पहले भी बंगाल की खाड़ी में बनते दबाव की वजह से उत्तर बिहार में बारिश की प्रबल संभावना बन रही है.
ये भी पढ़ें :-
बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, दो जिले के लिए यलो अलर्ट - Bihar Weather Update