पटना : भादों में बारिश से पूरब, पश्चिम में हाहाकार मचा हुआ है. गुजरात में तबाही वाली बारिश हो रही है तो वहीं दक्षिण के तेलंगाना में रेड अलर्ट है. बिहार में भी बारिश कम आफत बनकर नहीं बरस रहे हैं. बिहार में भी पूरब से पश्चिम तक मानसून का कहर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो किशनगंज से लेकर पश्चिम चंपारण तक धुआंधार बारिश और वज्रपात की चेतावनी है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/kroSWeptfO
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 1, 2024
बिहार में मौसम विभाग की चेतावनी : आज रात से लेकर 2 सितंबर की सुबह तक मौसम विभाग के मुताबिक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में यलो अलर्ट है. इन जिलों में भारी बारिश और मेघगर्जन होगी. मौसम का यही हाल 2 सितंबर से तीन सितंबर की सुबह तक का होगा.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 1, 2024
बिहार में इन जिलों में यलो अलर्ट : मौसम की तात्कालिक चेतावनी की बात करें तो जमुई, बांका, भागलपुर और पश्चिम चंपारण में यलो अलर्ट है. इन जिलों के लोगों को मौसम विभाग ने सावधान रहने को कहा है. बिहार में जिलेवार बारिश की बात करें तो सर्वाधिक बारिश नवादा में रिकॉर्ड की गई यहां पर 470MM बारिश हुई. जबकि सबसे कम बारिश शिवहर में रिकॉर्ड की गई.
ये भी पढ़ें-
- तेलंगाना में मूसलाधार बारिश, 9 लोगों की मौत, सीएम ने की आपात बैठक, कल स्कूलों में छुट्टी, 80 ट्रेनें रद्द - Heavy Rains in Telangana
- देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, आंध्र और गुजरात में पानी भरने से तबाही - WEATHER UPDATE TODAY
- बिहार में अगले 3 घंटे में इन जिलों में बारिश के आसार, मानसून कमजोर पड़ने से बढ़ रही गर्मी - Bihar Monsoon Update