पटना : बिहार में मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 4 जिलों के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होगी. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
बिहार के 4 जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी : बक्सर, कैमूर, रोहतास, बेगूसराय में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. जबकि इससे पहले गया, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद और नवादा जिले के कुछ भागों में रात 8 बजे तक बारिस के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना जताई गई थी.
बिहार की नदियों में बाढ़ : बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से बारिश की खबरें आ रही हैं. बिहार में गंगा का जलस्तर में कमी देखने को मिलने लगी है. हालांकि दूसरी सहायक नदियों में उफान देखा जा रहा है. बारिश की वजह से हालात और बिगड़ रहे हैं.
22 अगस्त तक का पूर्वानुमान : बिहार में बारिश का सिलसिल लगातार जारी है. 22 अगस्त तक जोरदार बारिश का अलर्ट है. इस दिन पूर्वी क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र में जोरदार बारिश होगी. पूर्वी बिहार के ज्यादातर जिलों में सघन बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
चेतावनी को नजरअंदाज न करें : सबसे ज्यादा असर पूर्वी बिहार के हिस्से में होगा वहीं पश्चिमी बिहार में भी बारिश औसत से कम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें और सभी लोग सावधानी जरूर बरतें.
ये भी पढ़ें-
- फिर से कमजोर पड़ रहा मानसून, आज मात्र तीन जिलों में होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather
- बिहार के 17 जिलों में होगी तूफानी बारिश, 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से बहेगी हवा, वज्रपात का भी अलर्ट - Bihar Weather Update
- रात 12 बजे तक रहें सावधान, बिहार के 8 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट - Bihar Weather Update