पटनाः बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात के कारण बिहार में पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही है. शनिवार को भी मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. शुक्रवार से अगले 48 घंटे तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर जल संसाधन विभाग ने बाढ़ को लेकर 13 जिलों के डीएम को अलर्ट किया है. सारे अधिकारियों की छुट्टी रद्द करने का निर्देश दिया है.
बिहार में बारिश से बाढ़ की समस्याः मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. बिहार में बारिश को लेकर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है तो वहीं नेपाल में भारी बारिश को लेकर बिहार में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 27, 2024
बिहार में बाढ़ः जल संसाधान विभाग के अनुसार बिहार में 24 घंटे में बाढ़ का खतरा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने 13 जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है. इन जिलों के डीएम को पत्र लिखकर तैयारी का निर्देश दिया है. संभावित बाढ़ से निपटने के लिए कहा है. ऐसे में इन जिलों के जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं.
#बिहार में कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। बाढ़ से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग की टीमें अलर्ट हैं।
— Water Resources Department, Government of Bihar (@WRD_Bihar) September 24, 2024
किसी तटबंध में कटाव, रिसाव या अन्य खतरा दिखे, तो आप भी https://t.co/s2anNKCxDn (#Twitter) पर #HelloWRD के साथ सूचित करें। जरूरी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/wPam6vAI5s
12 जिला बाढ़ की चपेट मेंः बता दें कि बिहार के 12 जिलों की 376 पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात हैं. नीचले क्षेत्र में रहने वाले 13.56 लाख लोग इसकी चपेट में हैं. बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार शामिल है.
🔉 #WaterLevelUpdate
— Water Resources Department, Government of Bihar (@WRD_Bihar) September 26, 2024
🔷 Water levels in the Ganga, Kosi, and Burhi Gandak rivers remain above danger levels at several locations.
🔷 #WRD_Bihar teams are vigilantly monitoring embankments 24/7 to ensure quick action against any erosion or other risks.#HelloWRD #BiharFlood pic.twitter.com/I6moF2Ggtz
क्या है नदियों का हालः 36 घंटों के दौरान नेपाल से निकलने वाली गंडक, कोशी, महानंदा आदि नदियों में बाढ़ की संभावना है. प्रबंधन सुधार सहायक केंद्र पटना के अनुसार दिनांक 27-28 सितंबर की रात 12 बजे वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज से 6.00 लाख क्यूसेक व 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे वीरपुर स्थित कोसी बराज से 6.81 लाख क्यूसेक पानी प्रवाहित होगा.
प्रेस विज्ञप्ति - आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कोसी एवं गंडक बेसिन के आसपास बसे निवासियों को किया गया सचेत.@IPRDBihar
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) September 27, 2024
@BsdmaBihar#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/4yCw5mEqLL
यह भी पढ़ेंः बिहार में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा..उफान पर गंगा, बूढ़ी गंडक और कोसी नदी, फ्लड अलर्ट जारी