पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने के साथ आसमानी आफत बरसी है. भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बिहार के चार जिलों में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 15 लोगों की जान गई है. गया में वज्रपात की चपेट में आकर पांच मौतें हुई हैं. जबकि जहानाबाद में 3 और नालंदा-रोहतास में दो-दो लोगों की जान गई है. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है.
बारिश के मौसम में आप जब घर से बाहर हो तो कुछ बातों का ख्याल रखें। @IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/8T64h0bSS7
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) July 26, 2024
वज्रपात से 15 की मौत : मानसून एक बार फिर से प्रदेश में सक्रिय हो गया है. मानसून की सक्रियता के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी लगातार हो रही है. पिछले दो दिनों में अलग-अलग जिलों में 15 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की गई है और लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया है. गया में सबसे ज्यादा पांच लोगों की मौत हुई है. मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने का निर्देश दिया है.
बारिश के मौसम में आप जब घर से बाहर हो तो कुछ बातों का ख्याल रखें। @IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/h9XSntcF86
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) July 26, 2024
हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर जारी: बिहार में भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204/205 और टोल फ्री नंबर 1070 पर किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं.
बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग का निर्देश : खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने और घर में रहने की हिदायत दी है. विभाग समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. वज्रपात के दौरान खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें, बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें, बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा तार की बाड़ और मशीन आदि से दूर रहें. तालाब और जलाशयों से दूर रहें यदि आप पानी के भीतर हैं, अथवा किसी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं.
बिहार में आफत की बारिश : बिहार में मानसून के सक्रिय होते ही किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ी तो कहीं मॉनसून ने कई घरों की खुशियां छीन रही है.बिहार में पिछले दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश और आंधी बिहार में आफत बन गई है. सहरसा और नवादा में कहर बरपा रहा है. नवादा में तेज आंधी में ताड़ का पेड़ गिरने से दो युवक की मौत हो गई. वहीं सहरसा में एक शिक्षिका के ऊपर पेड़ गिरने से जख्मी हो गई है.
गया में सबसे अधिक 5 की मौतः वज्रपात से सबसे अधिक गया जिला में 05, नालंदा जिला में 02, रोहतास में 02 एवं जहानाबाद में 03 व्यक्तियों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.
16 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना: बता दें कि बिहार में बीते 13 जुलाई के बाद से ही भारी बारिश नहीं हो रही थी. ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे हैं. लेकिन, बुधवार की शाम में थोड़ी राहत की खबर आई और बक्सर, नालंदा, सासाराम, रोहतास, जहानाबाद और सारण जैसे कुछ जिलों में बारिश हुई. इस बीच राजधानी पटना समेत समस्तीपुर और आस पास के कई जिलों में आज सुबह भी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने 16 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें
पढ़ें-