पटनाः बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है. बहुत जल्द लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने पूरे बिहार में बारिश की संभावना जतायी है. वहीं 19 जिलों भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए ऑरेंज और दक्षिण बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिशः राज्य के सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण जिले में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि सुपौल, मधुबनी, गोपालगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
#राजधानी पटना शहर का वास्तविक मौसम pic.twitter.com/Fg1c8PUgfb
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 26, 2024
बुधवार को बारिश की संभावनाः मौसम विभाग के अनुसार पटना, सिवान, सीतामढ़ी, बक्सर, किशनगंज, शेखपुरा, सुपौल, सिवान, मधुबनी, लखीसराय ,पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण और रोहतास में बुधवार को झमाझम बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवा, गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 26, 2024
तापमान में गिरावटः मानसून सक्रिय होने के कारण बिहार के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें 30 जून तक जिले में बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 35 से 36 और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री दर्ज किया गया है.
#राजधानी पटना शहर का मौसम पूर्वानुमान pic.twitter.com/g3xLYthsrK
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 26, 2024
अगले 5 दिनों का मौसमः 26 जून को राज्य में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेस्लियस दर्ज किया जाएगा. 27 जून को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27, 28 जून को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 29, 29 जून को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 वहीं 30 जून को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में कहर बरपा रही आकाशीय बिजली, 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से झुलसे - Lightning In Bihar