पटना: एक बार फिर से बिहार में मानसून सक्रिय हो रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत 19 जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. कुछ दिनों से मानसून कमजोर होता नजर आ रहा था जिसकी वजह से बारिश में कमी दर्ज की गई है. वहीं हल्की बारिश से मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा था, पहले के मुकाबले तापमान में वृद्धि और वायुमंडल में नमी की मात्रा बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/Jt7WawicqM
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 25, 2024
इस मानसून कितनी हुई बारिश: बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बारिश में कमी देखने को मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार इस साल मानसून के दौरान प्रदेश में सामान्य से 29 फीसद बारिश में कमी दर्ज की गई है. यहां 432.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन सिर्फ 308.5 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में भभुआ के भगवानपुर में सबसे ज्यादा बारिश 54.4 मिमी दर्ज की गई है.
बीते 24 घंटों में कहां हुई बारिश: बिहार में बीते 24 घंटों में पश्विम चंपारण, किशनगंज और सिवान जिले में सामान्य से ज्याद बारिश देखने को मिली है. पटना से सटे इलाकों के अलावा गया, औरंगाबाद, रोहतास, बांका, भागलपुर, नालंदा, भभुआ, जमुई और बेगूसराय के अलग-अलग जगहों पर बारिश देखने को मिली है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 25, 2024
अन्य इलाकों में कितनी हुई बारिश: इन दिनों कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली है. जिसमें सासाराम में 26.8 मिमी, बोधगया में 39.4 मिमी, औरंगाबाद के नवीनगर में 32.4 मिमी, रोहतास के इंद्रपुरी में 25.4 मिमी, भभुआ के अधवारा में 20.6 मिमी, गया के डुमरिया में 24.0 मिमी, पटना के श्रीपालपुर में 21.0 मिमी, पूर्णिया के कस्बा में 9.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
पढ़ें-सावन तो आ गया अब कब होगी झमाझम बारिश, जानिए क्या है मौसम विभाग का अपडेट? - Bihar Weather Update