पटनाः बिहार में मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बारिश और वज्रपात वाले इलाके को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. झमाझम बारिश के साथ तेज आंधी की भी संभावना है. हालांकि कुछ जिलों में मौसम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 13, 2024
आज इन जिलों में होगी बारिशः बुधवार को बिहार में बारिश को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार गोपालगंज, शेखपुरा, पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, दरभंगा और मधुबनी में भारी बारिश, गर्जन, वज्रपात और आंधी को लेकर संभावना जतायी है. इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 13, 2024
वज्रपात से ऐसे करें बचावः ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है कि इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. बारिश के दौरान ऊंचे पेड़, बिजली के खंभे या फिर खुले आसमान के नीचे नहीं रहने की अपील की है. खेत में काम करने के दौरान अगर बारिश होती है तो किसान को किसी मकान में चले जाना चाहिए. इससे वज्रपात से बचाव हो सकेगा.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/jLSzz6jqzj
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 13, 2024
मंगलवार सो पुपरी सबसे गर्म क्षेत्रः मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 15 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहेगा. इसके बाद राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मंगलवार को सीतामढ़ी स्थित पुपरी सबसे गर्म क्षेत्र रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान मुजफ्फरपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां 0.2 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज किया गया.