पटना : बिहार में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है कि अगले आधे घंटे तक प्रदेश में जमकर बारिश होगी. इस बाबत पटना मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.
किन-किन जिलों के लिए जारी हुआ है अलर्ट : मौसम विज्ञान केन्द्र पटना द्वारा भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान वज्रपात की भी प्रबल संभावना है. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 11, 2024
'मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें' : मौसम विभाग का कहना है कि, ऐसी मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खुले में हो तो जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
वज्रपात ने बरपाया कहर : बता दें कि दोपहर बाद से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात ने कहर बरपाया है. जहां एक ओर मधुबनी में 5 लोगों की जान चली गई है. वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज और जमुई में भी एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. वज्रपात से भोजपुर में 22 छात्राएं भी घायल हुई हैं.
वज्रपात से सैकड़ों की गई जान : पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में वज्रपात से सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. सरकार की तरफ से कई पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख का मुआवजा भी दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में जानलेवा बारिश, आकाशीय बिजली से 24 घंटे में 32 लोगों की मौत - Lightning In Bihar
बिहार का आज बदलेगा मौसम, इन 7 जिलों में भारी बारिश, ठनका गिरने की चेतावनी - BIHAR WEATHER ALERT