पटना: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में ठंड का सितम जारी है. 18 से 22 जनवरी तक ठंड बढ़ने की संभावना है, लेकिन बहुत जल्द इससे राहत मिलने वाली है. आईएमडी के अनुसार 26 जनवरी से मौसम में बदलाव होने लगेगा. तापमान में कमी देखने को मिलेगी. हालांकि पूरे जनवरी में ठंड बनी रहने की संभावना है. फरवरी से ज्यादा राहत की उम्मीद है.
22 जनवरी तक का पूर्वानुमान: IMD के अनुसार 18 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. 4 दिनों के बाद 22 जनवरी को एक और नया विक्षोभ सक्रिय होगा. इस कारण उत्तर भारत के कुछ राज्यों में ठंड बढ़ेगी. बिहार के कई जिलों में ठंड का असर देखने को मिलेगा. ठंड को देखते हुए बिहार आपदा विभाग की ओर से राहत कार्य भी किए जा रहे हैं.
तामान में होगी गिरावट: मौसम विभाग ने शुक्रवार को पटना समेत आसपास के जिलों कोहरा की संभावना जतायी है. पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ सकती है. 18 से 22 जनवरी तक तापमान में गिरावट हो सकती है. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/DPIguefBCi
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 16, 2025
इन जिलों में राहत: बता दें बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. गुरुवार को बांका में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एस सप्ताह पहले बिहार के कुछ जिलों में 4 से 5 डिग्री तापमान रहता था. बक्सर, छपरा, सासाराम, नालंदा, फारबिसगंज और किशनगंज में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
यह भी पढ़ें: ठंड, शीत लहर के बीच बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन, जानें आज के मौसम का हाल