पटनाः बिहार के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों आसमान से मानो आग बरस रही है. अधिकतर जिलों में तापमान 45 डिग्री पर जा पहुंचा है और पूरे 54 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. इस रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 जून के बाद बिहार के अधिकतर हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है.
'तीन दिनों तक राहत के आसार नहीं': राजधानी पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि " फिलहाल प्रदेश में शुष्क पश्चिमी हवा का प्रवाह बना हुआ है. पूरा दक्षिण बिहार और उत्तर पश्चिम बिहार उष्ण लहर और भीषण उष्ण लहर की चपेट में है. इस समय लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक मौसम में राहत के आसार नहीं बन रहे हैं."
"तीन दिनों तक गर्मी की स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी लेकिन तीसरे दिन यानी 1 जून शाम से उत्तर-पूर्व बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश की स्थिति बन रही है. दो और 3 जून को उत्तर बिहार के कई हिस्सों और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश की स्थिति बन सकती है. तीन दिन बाद प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना अच्छी दिख रही है." आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक
'सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक है तापमान': मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि "इन दिनों अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है और न्यूनतम तापमान भी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. रात में भी अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है."
बिहार में समय पर आएगा मॉनसूनः बिहार में मॉनसून की एंट्री पर आनंद शंकर ने बताया कि "अगले 24 घंटे में मॉनसून केरल में दस्तक दे देगा. जहां तक बिहार की बात है मॉनसून अपने सामान्य समय यानी 15 से 17 जून के बीच प्रवेश करेगा." उन्होंने बताया कि "रेमल तूफान का असर बिहार के किसी हिस्से में नहीं दिखाई दिया."
बेवजह बाहर न निकलें, सावधान रहें !: फिलहाल बिहार के अधिकांश जिले गर्मी की भीषण चपेट में हैं. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. लोगों से अपील की गयी है कि बिना किसी खास वजह के घर से बाहर न निकलें. अधिक से अधिक पानी पिएं ताकि शरीर में पानी की कमी न रहे.
शिवहर में भीषण गर्मी से दो छात्र बेहोश, स्कूल में मची अफरा-तफरी - Student Faint In School