पटनाः बिहार का मौसम बदल रहा है. आमतौर पर नवंबर का महीना शुरू होते ही उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इसबार यह आगे खींचता जा रहा है. फिलहाल बिहार का मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन सुबह के समय सिहरन जरूर महसूस हो रही है. गुलाबी ठंड से मौसम सुहाना हो जाता है. ऐसा लगता है सर्दी की शुरुआत हो गयी है लेकिन धूप निकलने के बाद गर्मी का अहसास होता है.
इस तरह बढ़ेगी ठंडः ठंड के लेट होने से कई कारण हैं. मौसम विज्ञान केंद्र का मानना है कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का अभाव है. वैज्ञानिक एसके पटेल का मानना है कि ठंड तभी आएगी जब पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फवारी हो. पहाड़ों से चलने वाली उत्तर-पश्चिमी हवा ही बिहार में ठंड लाती है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/mEt0XQJEMu
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 3, 2024
बिहार में बारिशः बिहार का अधिकतम तापमान 30 से 32 और न्यूनतम 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/ycJQ6GLkWU
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 3, 2024
कोहरे के कारण विजिबिलिटी कमः फिलहाल बिहार में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहता है. विजिबिलिटी कम होने से आवागमन प्रभावित होता है. राज्य के कई जिलों में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ गया है. इसमें राजधानी पटना समेत हाजीपुर, गया, मुजफ्फरपुर शामिल है. पिछले दिनों हाजीपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर पाया गया था. दिवाली के बाद कई जिलों में वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ दाता है.
देश के 258 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) November 3, 2024
लिंक: https://t.co/iLGya1F0mK#SameerApp #CPCB #AQIUpdate #AirQualityIndex @byadavbjp @KVSinghMPGonda @mygovindia @PIB_India @moefcc pic.twitter.com/N518ERImon
यह भी पढ़ेंः छठ पूजा से पहले ठंड की दस्तक, प्रदूषण बढ़ने से इन जिलों की हवा हुई जहरीली