पटनाः पिछले सप्ताह तक बिहार में बारिश सक्रिय रही लेकिन मानसून की विदाई के बाद इसमें कमी देखने को मिल रही है. पूरे राज्य में तपती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन गर्मी से कोई राहत नहीं है लेकिन 24 सितंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. कई जिलों में बारिश की भी संभावना जतायी गयी है.
मधुबनी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मीः बता दें कि बिहार में फिलहाल गर्मी का सितम जारी है. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में मधुबनी सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावे गोपालगंज, मोतिहारी, छपरा, सुपौल, फारबिसगंज, किशनगंज, पूर्णिया, भोजपुर, पटना, सासाराम, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, मुंगेर खगड़िया, बांका, कटिहार आदि जिलों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/nxvpsIMEWA
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 21, 2024
इस दिन बारिश की संबावनाः मौसम विभाग की ओर से अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. हालांकि 21 से 24 सितंबर तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. वहीं 24 से 25 सितंबर के बीच कुछ जिलों में मौसम बदलने की संभावना है. इसमें पटना, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, जहानाबाद और गया शामिल है. इन जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है. एक या दो स्थानों पर बारिश की भी संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/2lq8zK4fqt
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 21, 2024
हल्की से मध्यम दर्जे की होगी बारिशः 25 से 26 सितंबर को भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पूर्वी और पश्चिमी चंपापरण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है. इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं 26 से 28 सितंबर के बीच फिर गर्मी पड़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः सावधान! चक्रवाती तूफान बरपाएगा कहर, बिहार में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट - IMD Weather Update