पटना : बिहार में मौसम ने करवट ली है. विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है. इस बीच पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने राज्य के चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया.
बिहार के 4 जिलों के लिए अलर्ट : मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है, उनमें पूर्व चंपारण, भागलपुर, मुंगेर और शिवहर जिला शामिल है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 14, 2024
आम लोगों और किसानों से अपील : मौसम विज्ञान केन्द्र पटना का कहना है कि शाम सवा 5 बजे तक इन जिलों में बारिश की संभावना है. ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. जब मौसम सामान्य हो जाए तभी बाहर निकलें. किसानों से भी कहा गया है कि खेत में जाने के लिए मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.
पक्के मकान में शरण लें : मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सलाह भी दी है कि अगर कहीं बारिश के दौरान फंस जाएं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें. बड़े पेड़ और ट्रांसफर्मर के नीचे नहीं खड़े हों. इससे परेशानी बढ़ सकती है. बड़ा हादसा भी हो सकता है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 14, 2024
मॉनसून में हुई कम बारिश : बता दें कि इस बार भी प्रदेश में सामान्य से कम बारिश हुई है. अनुमान के अनुसार 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर धान उगाने वाले किसान बारिश की पानी पर ज्यादा निर्भर रहते हैं, उनके काफी समस्या हो रही है. हालांकि सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है.
ये भी पढ़ें :-
कल और परसो बिहार में होगी झमाझम बारिश, जानें क्या है मौसम का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update