पटनाः बिहार में अगले दो दिनों तक मौसम खुशनुमा रहने वाला है लेकिन लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है. अगले दो दिनों तक राज्य के कई जिलों में मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में येलो तो कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/Xva2ElRDpx
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 15, 2024
एक दिन में दो-दो अलर्टः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 6 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है तो वहीं 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. इन जिलों में क्रमशः ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि आगे मौसम खराब होने वाला है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि मौसम खराब हो गया है ऐसे में सावधान बरतें और बाहर निकलने से परहेज करें.
बिहार में बारिशः मौसम विभाग ने बिहार के सिवान, सारण, औरंगाबाद, गया, रोहतास, कैमूर में ऑरेंज अलर्ट और नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में अति भारी बारिश होगी. बता दें कि शनिवार को भी पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हुआ.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/eZOC41GN6u
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 15, 2024
दो दिनों से हो रही बारिशः पिछले दो दिनों से राज्य में बारिश हो रही है इसके बावजूद तापमान में गिरावट दर्ज नहीं हो रही है. मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे की जारी रिपोर्ट में सबसे गर्म जिला गोपालगंज रहा. यहां का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम बांका में 27.9 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया. मोतिहारी, पूर्णिया, कटिहार इन तीन जिलों में तापमान में कमी आयी है.
यह भी पढ़ेंः बारिश के मौसम में इन डिवाइस का न करें इस्तेमाल, चुटकियों में कम होगा बिजली का बिल - Rainy Season