ETV Bharat / state

2 दिनों में शिक्षक ट्रांसफर के दोगुने आवेदन मिले, जीवन साथी, दूरी और बीमारी को बताया कारण - BIHAR TEACHER TRANSFER

बिहार में शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. दो दिनों में आवेदन की संख्या दोगुना हो गया है.

Bihar Teacher Transfer
अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 2:34 PM IST

पटनाः बिहार शिक्षक ट्रांसफर को लेकर आवेदन किया जा रहा है. 15 दिसंबर तक अंतिम तिथि है. 1 से 8 दिसंबर तक 33227 आवेदन प्राप्त हुए थे. मंगलवार को आवेदन की संख्या 60205 हो गई है. 2 दिनों में 26978 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें विभाग की ओर से स्थानांतरण के लिए जारी किए गए सात प्रकार के आधार में घर से वर्तमान विद्यालय की दूरी के आधार पर 50000 से अधिक आवेदन हैं.

नए साल में ज्वाइनिंगः विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा है कि बिहार में 25 से 31 दिसंबर के बीच शिक्षकों का तबादला होगा. 15 दिसंबर तक आवेदन आने के बाद इस ओर काम किया जाएगा. 1 जनवरी से शिक्षक नए विद्यालय में अपना योगदान देंगे. ट्रांसफर के दौरान दिव्यांग और रोग ग्रस्त शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. दिव्यांगता में भी उन शिक्षकों को ही प्राथमिकता होगी जो आंख अथवा पैर से दिव्यांग है. जो शिक्षकों घर से काफी दूर पोस्टिंग है, उनका भी ट्रांसफर किया जाएगा.

Bihar Teacher Transfer Application
इस प्रकार किया गया आवेदन (ETV Bharat)

सबसे ज्यादा दूरी को बनाया आधारः स्थानांतरण के आवेदन के लिए 7 कोटि में से किसी एक कोटि को आधार बनाकर आवेदन करना है. ऐसे में सबसे अधिक आवेदन घर से शिक्षकों के वर्तमान विद्यालय की दूरी के आधार पर किया गया है. 50293 शिक्षकों ने वर्तमान पोस्टिंग और इच्छित स्थान की दूरी के आधार पर आवेदन किया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर 5500 शिक्षकों ने अपने जीवनसाथी को एक जगह पोस्टिंग के लिए आवेदन किया है.

गंभीर बीमारी वाले सबसे कम शिक्षकः तीसरे नंबर पर 2454 शिक्षकों ने दिव्यांगता को आधार बनाया है. चौथे नंबर पर 790 शिक्षकों ने गंभीर बीमारियों का हवाला दिया है. पांचवें नंबर पर 481 शिक्षकों ने मानसिक विकलांगता या ऑटिज्म के कारण बताए हैं. छठे नंबर पर 416 विधवा और तलाकशुदा शिक्षकों ने आवेदन किया है. सातवें नंबर पर 271 शिक्षकों ने असाध्य बीमारियों के आधार पर तबादले का अनुरोध किया है.

शिक्षक ट्रांसफर आवेदन के 7 विकल्प में से कोई एक देना है, जो इस प्रकार है-

1.असाध्य रोग- स्वयं, पति-पत्नी या बच्चे
2.गंभीर बीमारी- (किडनी, हृदय और लिवर रोग) स्वयं, पति-पत्नी या बच्चे
3.दिव्यांगता -खुद शिक्षक या पत्नी शिक्षिका दिव्यांग हो तो
4.ऑटिज्म/ मानसिक दिव्यांगता- स्वयं, पति-पत्नी या बच्चे
5.विधवा एवं पारित्यक्ता- महिला शिक्षिका के लिए(केवल)
6.पति-पत्नी के पदस्थापना के आधार पर- (शिक्षक और शिक्षिका)
7.ऐच्छिक स्थानांतरण से वर्तमान पदस्थापना की दूरी- (शिक्षक और शिक्षिका)

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी : जो शिक्षक किसी समस्या के कारण चाहते हैं स्थानांतरण, वह 1 से 15 दिसंबर तक नए सिरे से करें आवेदन

पटनाः बिहार शिक्षक ट्रांसफर को लेकर आवेदन किया जा रहा है. 15 दिसंबर तक अंतिम तिथि है. 1 से 8 दिसंबर तक 33227 आवेदन प्राप्त हुए थे. मंगलवार को आवेदन की संख्या 60205 हो गई है. 2 दिनों में 26978 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें विभाग की ओर से स्थानांतरण के लिए जारी किए गए सात प्रकार के आधार में घर से वर्तमान विद्यालय की दूरी के आधार पर 50000 से अधिक आवेदन हैं.

नए साल में ज्वाइनिंगः विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा है कि बिहार में 25 से 31 दिसंबर के बीच शिक्षकों का तबादला होगा. 15 दिसंबर तक आवेदन आने के बाद इस ओर काम किया जाएगा. 1 जनवरी से शिक्षक नए विद्यालय में अपना योगदान देंगे. ट्रांसफर के दौरान दिव्यांग और रोग ग्रस्त शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. दिव्यांगता में भी उन शिक्षकों को ही प्राथमिकता होगी जो आंख अथवा पैर से दिव्यांग है. जो शिक्षकों घर से काफी दूर पोस्टिंग है, उनका भी ट्रांसफर किया जाएगा.

Bihar Teacher Transfer Application
इस प्रकार किया गया आवेदन (ETV Bharat)

सबसे ज्यादा दूरी को बनाया आधारः स्थानांतरण के आवेदन के लिए 7 कोटि में से किसी एक कोटि को आधार बनाकर आवेदन करना है. ऐसे में सबसे अधिक आवेदन घर से शिक्षकों के वर्तमान विद्यालय की दूरी के आधार पर किया गया है. 50293 शिक्षकों ने वर्तमान पोस्टिंग और इच्छित स्थान की दूरी के आधार पर आवेदन किया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर 5500 शिक्षकों ने अपने जीवनसाथी को एक जगह पोस्टिंग के लिए आवेदन किया है.

गंभीर बीमारी वाले सबसे कम शिक्षकः तीसरे नंबर पर 2454 शिक्षकों ने दिव्यांगता को आधार बनाया है. चौथे नंबर पर 790 शिक्षकों ने गंभीर बीमारियों का हवाला दिया है. पांचवें नंबर पर 481 शिक्षकों ने मानसिक विकलांगता या ऑटिज्म के कारण बताए हैं. छठे नंबर पर 416 विधवा और तलाकशुदा शिक्षकों ने आवेदन किया है. सातवें नंबर पर 271 शिक्षकों ने असाध्य बीमारियों के आधार पर तबादले का अनुरोध किया है.

शिक्षक ट्रांसफर आवेदन के 7 विकल्प में से कोई एक देना है, जो इस प्रकार है-

1.असाध्य रोग- स्वयं, पति-पत्नी या बच्चे
2.गंभीर बीमारी- (किडनी, हृदय और लिवर रोग) स्वयं, पति-पत्नी या बच्चे
3.दिव्यांगता -खुद शिक्षक या पत्नी शिक्षिका दिव्यांग हो तो
4.ऑटिज्म/ मानसिक दिव्यांगता- स्वयं, पति-पत्नी या बच्चे
5.विधवा एवं पारित्यक्ता- महिला शिक्षिका के लिए(केवल)
6.पति-पत्नी के पदस्थापना के आधार पर- (शिक्षक और शिक्षिका)
7.ऐच्छिक स्थानांतरण से वर्तमान पदस्थापना की दूरी- (शिक्षक और शिक्षिका)

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी : जो शिक्षक किसी समस्या के कारण चाहते हैं स्थानांतरण, वह 1 से 15 दिसंबर तक नए सिरे से करें आवेदन

Last Updated : Dec 10, 2024, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.