पटना: बिहार एसटीएफ की टीम लगातार अपराधियों और तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से दोनाली राइफल एक, देसी कार्बाइन, एक जिंदा कारतूस, 6 खोखा, एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया है.
हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: बता दें कि हालिया दिनों में ही एसटीएफ और खगड़िया पुलिस के सहयोग से खगड़िया जिले में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था, जहां से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं भारी मात्रा में अर्ध निर्मित और निर्मित हथियार भी बरामद किया गया. इस बार बिहार एसटीएफ की टीम और गया पुलिस के सहयोग से दो हथियार तस्कर सौरभ कुमार और राणा अविनाश सिंह उर्फ बजरंगी को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
हथियार तस्करी करने वालों के विरुद्ध बिहार STF एवं गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
— Bihar Police (@bihar_police) August 26, 2024
गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र से हथियार तस्कर सौरव कुमार एवं उसका सहयोगी राणा अविनाश सिंह उर्फ बजरंगी को किया गया गिरफ्तार (1/2)
.
.#BiharPolice #HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/pQul5SUlLc
हथियार लेकर फरार होने के फिराक में तस्कर: बिहार एसटीएफ के द्वारा बताया गया है कि गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लोग हथियार लेकर चारपहिया वाहन से जा रहे थे, जिसकी सूचना एसटीएफ को मिली. एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को तस्करी के हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई. जिसमें गया जिला के हथियार तस्कर सौरव कुमार और राणा अविनाश सिंह उर्फ बजरंगी को वजीरगंज थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया."-बिहार एसटीएफ