ETV Bharat / state

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी चुनाव, Exclusive बातचीत में नहीं खोले पत्ते - BIHAR POLITICS

स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. खुद ऐलान किया कि वह चुनाव लड़ेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 5:44 PM IST

रोहतास: लोकसभा चुनाव में पावर स्टार पवन सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. पवन सिंह का काराकाट में जादू तो नहीं चढ़ा पर अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव मैदान में उतरने का एलान कर दिया है. ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है और खुद ऐलान किया है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. हालांकि किस सीट से और किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी इसका खुलासा अभी नहीं किया है.

पवन सिंह की पत्नी लड़ेंगी चुनाव: दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान भोजपूरी अभिनेता व गायक पवन सिंह के चुनाव में उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने आंचल फैलाकर वोट मांगा था. पति पवन सिंह की जीत की अपील भी की थी. पवन सिंह को चुनाव दंगल में हार का सामना करना पड़ा. ज्योति सिंह इन दिनों लगातार काराकाट विधानसभा में देखी जा रही हैं. ऐसे में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.कि ज्योति सिंह विधानसभा 2025 का चुनाव काराकाट विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगी.

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (ETV Bharat)

ज्योति काराकाट का कर रहीं दौरा: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह इन दिनों काराकाट इलाके में दौरा कर रही है. शुक्रवार को ज्योति सिंह डालमिया नगर के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्यअतिथि पहुंची. जहां उन्हें देखने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. ज्योति सिंह जिंदाबाद के नारे लगने लगे. वहीं आयोजकों ने ज्योति सिंह को सम्मानित भी किया.

'लोगों को मिला रहा आशीर्वाद': पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की.उन्होंने कहा कि अगर जनता का मन रहेगा और जनता का आदेश होगा तो इस बार विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगी। किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी? यह सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि यह बाद में तय किया जाएगा. ज्योति सिंह ने बताया कि वह लोगों के प्यार आशीर्वाद, मान सम्मान की वजह से क्षेत्र में आ रही है. चुनाव लड़ेंगी पर किस पार्टी या किस विधानसभा क्षेत्र से इसका जल्द ही खुलासा होगा.

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (ETV Bharat)

"जनता जनार्दन का आदेश है चुनाव तो जरूर लड़ूंगी पर किस पार्टी से या किस विधानसभा छेत्र से अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. जल्द ही लोगों के सामने सब कुछ होगा. जिस तरह से क्षेत्र के लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. इससे अभिभूत हूं. काराकाट की जनता का प्यार आशीर्वाद मेरे सिर है और हमेशा मिलता रहेगा."-ज्योति सिंह, पवन सिंह की धर्मपत्नी

रोहतास में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह
रोहतास में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (ETV Bharat)

ज्योति पीके से कर चुकीं हैं मुलाकात: बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से कुछ दिन पहले मुलाकात कीं. बताया जा रहा है कि ये मुलाकात प्रशांत किशोर की नई पार्टी 'जन सुराज' को लेकर अहम है. प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में 40 महिलाओं को टिकट देगी. इस मुलाकात के बाद से अटकलें तेज हैं कि ज्योति सिंह 'जन सुराज' के टिकट पर आरा से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, ना तो ज्योति सिंह और ना ही प्रशांत किशोर की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान आया है.

ये भी पढ़ें

पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी पहुंची काराकाट, पंडाल घूम-घूमकर लिया देवी दुर्गा का आशीर्वाद

'पावर स्टार' पवन सिंह के घर आया नन्हा मेहमान! पत्नी ज्योति सिंह ने दी गुड न्यूज, देखें तस्वीर - PAWAN SINGH

'अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी हमारे साथ', काराकाट में पवन सिंह की हार के बाद पत्नी ज्योति का पोस्ट - PAWAN SINGH

Bhojpuri Latest News: पवन सिंह की Long Life के लिए पत्नी ज्योति ने की दुआ, फोटो पोस्ट कर लिखा- खुदा करे तेरी उम्र बहुत लंबी रहे

रोहतास: लोकसभा चुनाव में पावर स्टार पवन सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. पवन सिंह का काराकाट में जादू तो नहीं चढ़ा पर अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव मैदान में उतरने का एलान कर दिया है. ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है और खुद ऐलान किया है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. हालांकि किस सीट से और किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी इसका खुलासा अभी नहीं किया है.

पवन सिंह की पत्नी लड़ेंगी चुनाव: दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान भोजपूरी अभिनेता व गायक पवन सिंह के चुनाव में उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने आंचल फैलाकर वोट मांगा था. पति पवन सिंह की जीत की अपील भी की थी. पवन सिंह को चुनाव दंगल में हार का सामना करना पड़ा. ज्योति सिंह इन दिनों लगातार काराकाट विधानसभा में देखी जा रही हैं. ऐसे में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.कि ज्योति सिंह विधानसभा 2025 का चुनाव काराकाट विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगी.

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (ETV Bharat)

ज्योति काराकाट का कर रहीं दौरा: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह इन दिनों काराकाट इलाके में दौरा कर रही है. शुक्रवार को ज्योति सिंह डालमिया नगर के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्यअतिथि पहुंची. जहां उन्हें देखने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. ज्योति सिंह जिंदाबाद के नारे लगने लगे. वहीं आयोजकों ने ज्योति सिंह को सम्मानित भी किया.

'लोगों को मिला रहा आशीर्वाद': पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की.उन्होंने कहा कि अगर जनता का मन रहेगा और जनता का आदेश होगा तो इस बार विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगी। किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी? यह सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि यह बाद में तय किया जाएगा. ज्योति सिंह ने बताया कि वह लोगों के प्यार आशीर्वाद, मान सम्मान की वजह से क्षेत्र में आ रही है. चुनाव लड़ेंगी पर किस पार्टी या किस विधानसभा क्षेत्र से इसका जल्द ही खुलासा होगा.

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (ETV Bharat)

"जनता जनार्दन का आदेश है चुनाव तो जरूर लड़ूंगी पर किस पार्टी से या किस विधानसभा छेत्र से अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. जल्द ही लोगों के सामने सब कुछ होगा. जिस तरह से क्षेत्र के लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. इससे अभिभूत हूं. काराकाट की जनता का प्यार आशीर्वाद मेरे सिर है और हमेशा मिलता रहेगा."-ज्योति सिंह, पवन सिंह की धर्मपत्नी

रोहतास में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह
रोहतास में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (ETV Bharat)

ज्योति पीके से कर चुकीं हैं मुलाकात: बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से कुछ दिन पहले मुलाकात कीं. बताया जा रहा है कि ये मुलाकात प्रशांत किशोर की नई पार्टी 'जन सुराज' को लेकर अहम है. प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में 40 महिलाओं को टिकट देगी. इस मुलाकात के बाद से अटकलें तेज हैं कि ज्योति सिंह 'जन सुराज' के टिकट पर आरा से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, ना तो ज्योति सिंह और ना ही प्रशांत किशोर की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान आया है.

ये भी पढ़ें

पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी पहुंची काराकाट, पंडाल घूम-घूमकर लिया देवी दुर्गा का आशीर्वाद

'पावर स्टार' पवन सिंह के घर आया नन्हा मेहमान! पत्नी ज्योति सिंह ने दी गुड न्यूज, देखें तस्वीर - PAWAN SINGH

'अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी हमारे साथ', काराकाट में पवन सिंह की हार के बाद पत्नी ज्योति का पोस्ट - PAWAN SINGH

Bhojpuri Latest News: पवन सिंह की Long Life के लिए पत्नी ज्योति ने की दुआ, फोटो पोस्ट कर लिखा- खुदा करे तेरी उम्र बहुत लंबी रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.