ETV Bharat / state

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के घर पर बंगाल पुलिस की छापेमारी, दुर्गापुर डकैती मामले में अभियुक्त की तलाश - Raid on Shahabuddin house

Raid In Siwan : बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के घर पर बंगाल पुलिस ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में हुई डकैती मामले में पुलिस किसी को ढूंढ रही थी. छापेमारी की सूचना पर शहाबुद्दीन के घर बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लग गयी. पढ़ें, विस्तार से.

ओसामा शहाब.
ओसामा शहाब. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 8:06 PM IST

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के घर पर छापेमारी. (ETV Bharat)

सिवान: बिहार के सिवान से बड़ी खबर सामने आयी है. सिवान में पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर पर बिहार पुलिस ने छापेमारी की है. सैकड़ों की संख्या में पहुंची पुलिस किसी को ढूंढ रही थी. हालांकि, शहाबुद्दीन के घर पर छापेमारी की खबर सुनकर उनके घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा हो गयी. समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है.

डकैती से जुड़े मामले में छापेमारी : दरअसल, पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में डकैती की वारदात हुई थी. इस घटना में बंगाल पुलिस को लिंक मिला. इस लीड को तलाशते हुए पुलिस की टीम बिहार पहुंची. इस संबंध में बंगाल पुलिस ने सिवान पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद टीम ने नगर थाना स्थित नई किला इलाके में ओसामा शहाब के घर तलाशी ली. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला डकैती से जुड़ा हुआ है.

''मैं पटना में हूं. मैडम (हीना शहाब) की तबीयत खराब है. लोगों से सूचना प्राप्त हुई है कि पुलिस घर पर गई थी. मैंने पता किया तो इस बात की जानकारी हुई कि पुलिस पहुंची थी और वापस लौट गई. किसी को खोजने के लिए पहुंची थी.''- अरुण कुमार मुन्ना, हीना शहाब के पीए

घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनातः शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर पर सैंकड़ों की तदाद में पुलिस पहुंची थी. नगर थाना इलाके के नया किया स्थित उनके मकान पर छापेमारी की गयी. जब छापेमारी की गयी तब शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब घर पर नहीं थी. इस दौरान ओसामा शहाब घर में ही मौजूद थे. ओसामा के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी ही.

शहाबुद्दीन के बाहर जमा समर्थक.
शहाबुद्दीन के बाहर जमा समर्थक. (ETV Bharat)

पुलिस ने बैकअप तैयार कर रखा हैः ओसामा शहाब के घर के पास ही महिला थाना है, वहां भी बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी. आशंका जतायी जा रही है कि पुलिस पूरी तैयारी के साथ छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को इस बात का अंदेशा रहा होगा कि छापेमारी के दौरान हंगामा भी हो सकता है, इसलिए बैकअप तैयार करके रखा गया था. इस दौरान सिवान का राजनीतिक पारा चढ़ गया.

इसे भी पढ़ेंः 85 दिन बाद जेल से बाहर आए ओसामा शहाब, जेल के बाहर स्वागत के लिए पहुंचे लोजपा नेता

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के घर पर छापेमारी. (ETV Bharat)

सिवान: बिहार के सिवान से बड़ी खबर सामने आयी है. सिवान में पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर पर बिहार पुलिस ने छापेमारी की है. सैकड़ों की संख्या में पहुंची पुलिस किसी को ढूंढ रही थी. हालांकि, शहाबुद्दीन के घर पर छापेमारी की खबर सुनकर उनके घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा हो गयी. समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है.

डकैती से जुड़े मामले में छापेमारी : दरअसल, पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में डकैती की वारदात हुई थी. इस घटना में बंगाल पुलिस को लिंक मिला. इस लीड को तलाशते हुए पुलिस की टीम बिहार पहुंची. इस संबंध में बंगाल पुलिस ने सिवान पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद टीम ने नगर थाना स्थित नई किला इलाके में ओसामा शहाब के घर तलाशी ली. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला डकैती से जुड़ा हुआ है.

''मैं पटना में हूं. मैडम (हीना शहाब) की तबीयत खराब है. लोगों से सूचना प्राप्त हुई है कि पुलिस घर पर गई थी. मैंने पता किया तो इस बात की जानकारी हुई कि पुलिस पहुंची थी और वापस लौट गई. किसी को खोजने के लिए पहुंची थी.''- अरुण कुमार मुन्ना, हीना शहाब के पीए

घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनातः शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के घर पर सैंकड़ों की तदाद में पुलिस पहुंची थी. नगर थाना इलाके के नया किया स्थित उनके मकान पर छापेमारी की गयी. जब छापेमारी की गयी तब शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब घर पर नहीं थी. इस दौरान ओसामा शहाब घर में ही मौजूद थे. ओसामा के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी ही.

शहाबुद्दीन के बाहर जमा समर्थक.
शहाबुद्दीन के बाहर जमा समर्थक. (ETV Bharat)

पुलिस ने बैकअप तैयार कर रखा हैः ओसामा शहाब के घर के पास ही महिला थाना है, वहां भी बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी. आशंका जतायी जा रही है कि पुलिस पूरी तैयारी के साथ छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को इस बात का अंदेशा रहा होगा कि छापेमारी के दौरान हंगामा भी हो सकता है, इसलिए बैकअप तैयार करके रखा गया था. इस दौरान सिवान का राजनीतिक पारा चढ़ गया.

इसे भी पढ़ेंः 85 दिन बाद जेल से बाहर आए ओसामा शहाब, जेल के बाहर स्वागत के लिए पहुंचे लोजपा नेता

Last Updated : Jul 24, 2024, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.