पटना: बिहार में आज 18 मार्च यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 107.12 रुपये और डीजल की कीमत 93.84 रुपये है. बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां भी आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है, पटना आज भी पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये और डीजल का दाम 92.04 रुपये है.
जिले में पेट्रोल का रेट: गया-106.25 रुपये, दरभंगा-105.76 रुपये, मुजफ्फरपुर -105.93 रुपये, भागलपुर-105.92, किशनगंज-107.54 रुपये, मधुबनी-106.64, भोजपुर-106.22 रुपये, समस्तीपुर-105.39 रुपये, सिवान-106.31 रुपये, पूर्णिया-106.76 रुपये, वैशाली -105.48 रुपये, औरंगाबाद-106.69 रुपये, बांका-106.08 रुपये.
जिले में डीजल की कीमत: गया-93.05 रुपये, दरभंगा-95.57, मुजफ्फरपुर -92.72 रुपये, भागलपुर-92.72, किशनगंज- 94.24 रुपये, मधुबनी-93.39 रुपये, भोजपुर-93.01 रुपये, समस्तीपुर-92.22 रुपये, सिवान-93.10 रुपये, पूर्णिया-93.51 रुपये, वैशाली -92.31 रुपये, औरंगाबाद-93.45 रुपये, बांका-92.86 रुपये.
![बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-03-2024/21010631_pett.jpg)
वैट की वजह कीमत में होता है बदलाव: बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा तेल की कीमत रोजाना जारी की जाती है. तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होता है. हालांकि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स के कारण कई शहरों में इसकी कीमत में कुछ पैसे का बदलाव देखने को मिला है.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगाया जाता है. वहीं इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है. जून 2017 से एक नई योजना लागू होने की वजह से हर रोज तेल की कीमत जारी की जाती है. इससे पहले पखवाड़े पेट्रोल और डीजल का दाम जारी किया जाता था.
अपने शहर का आरएसपी कोड जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://iocl.com/petrol-diesel-price
पढ़ें-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में आई कमी, जानें क्या है आपके शहर का रेट?