ETV Bharat / state

PMAY के तहत बिहार को 6 लाख आवास देने की मांग, श्रवण कुमार ने शिवराज सिंह को सौंपा मांग पत्र - SHRAVAN KUMAR

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 1, 2024, 10:50 PM IST

SHRAVAN KUMAR MEET SHIVRAJ CHAUHAN: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की और विभाग की संचालित योजनाओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा, पढ़िये पूरी खबर,

शिवराज चौहान से मिले श्रवण कुमार
शिवराज चौहान से मिले श्रवण कुमार (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार को 6 लाख आवास देने की मांग की है. इसको लेकर श्रवण कुमार ने दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान से मुलाकात की और विभाग की योजनाओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा. उन्होंने मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाने का भी अनुरोध किया.

क्या हैं प्रमुख मांगें ?: राज्य में 6 लाख पीएम आवास देने और मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने के अलावा भी श्रवण कुमार ने कई प्रमुख मांग है. जिनमें वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य में एससी/एसटी कोटि का सर्वेक्षण के पांच वर्ष होने पर कारण छूटे परिवारों के लिए फिर से सर्वेक्षण कराने का अनुरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने इंदिरा आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु केंद्र की ओर से दी जानेवाली राशि के जल्द भुगतान की मांग की.

कृषि कार्यों को मनरेगा में शामिल किया जाएः श्रवण कुमार ने किसानों के हित में एक बड़ी मांग रखी और किसानों की निजी जमीन पर कृषि कार्यों जैसे-धान की रोपनी के साथ-साथ रबी फसल आदि कार्य को मनरेगा के तहत अनुमान्य कार्यो की श्रेणी में शामिल करने का अनुरोध किया.

मनरेगा के तहत चाहरदीवारी निर्माण की मांगः श्रवण कुमार ने पंचायत सरकार भवन/समाज कल्याण विभाग के तहत शिशुओं के लिए निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्रों/राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के परिसर की सुरक्षा हेतु चाहरदीवारी निर्माण मनरेगा योजना से कराने का भी अनुरोध किया.

केंद्रीय मंत्री ने दिया भरोसा: इससे पहले बिहार सरकार आरोप लगाती रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में आवास निर्माण का कम लक्ष्य रखा जाता है और समय पर राशि भी नहीं मिलती है.अब ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मुलाकात के बाद कहा है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजनाओं से संबंधित जो भी मांग है उसे पूरा करने का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ेंःMNREGA Wages Hike: केंद्र सरकार ने बढ़ाई मनरेगा की मजदूरी, एक अप्रैल से होगा लागू

पटनाः बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार को 6 लाख आवास देने की मांग की है. इसको लेकर श्रवण कुमार ने दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान से मुलाकात की और विभाग की योजनाओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा. उन्होंने मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाने का भी अनुरोध किया.

क्या हैं प्रमुख मांगें ?: राज्य में 6 लाख पीएम आवास देने और मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने के अलावा भी श्रवण कुमार ने कई प्रमुख मांग है. जिनमें वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य में एससी/एसटी कोटि का सर्वेक्षण के पांच वर्ष होने पर कारण छूटे परिवारों के लिए फिर से सर्वेक्षण कराने का अनुरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने इंदिरा आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु केंद्र की ओर से दी जानेवाली राशि के जल्द भुगतान की मांग की.

कृषि कार्यों को मनरेगा में शामिल किया जाएः श्रवण कुमार ने किसानों के हित में एक बड़ी मांग रखी और किसानों की निजी जमीन पर कृषि कार्यों जैसे-धान की रोपनी के साथ-साथ रबी फसल आदि कार्य को मनरेगा के तहत अनुमान्य कार्यो की श्रेणी में शामिल करने का अनुरोध किया.

मनरेगा के तहत चाहरदीवारी निर्माण की मांगः श्रवण कुमार ने पंचायत सरकार भवन/समाज कल्याण विभाग के तहत शिशुओं के लिए निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्रों/राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के परिसर की सुरक्षा हेतु चाहरदीवारी निर्माण मनरेगा योजना से कराने का भी अनुरोध किया.

केंद्रीय मंत्री ने दिया भरोसा: इससे पहले बिहार सरकार आरोप लगाती रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में आवास निर्माण का कम लक्ष्य रखा जाता है और समय पर राशि भी नहीं मिलती है.अब ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मुलाकात के बाद कहा है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजनाओं से संबंधित जो भी मांग है उसे पूरा करने का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ेंःMNREGA Wages Hike: केंद्र सरकार ने बढ़ाई मनरेगा की मजदूरी, एक अप्रैल से होगा लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.