किशनगंज: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने किशनगंज लोकसभा सीट के लिए बूथ नंबर 248 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिलवारगंज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने अबकी बार 400 पार का नारा दिया. उन्होंने कहा कि देश को फिर से मोदी को पीएम बनाने की जरूरत है.
मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया मतदान: मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि पूरे देश ने पीएम मोदी का लोहा मान लिया है, इसलिए जनता एनडीए के पक्ष में वोट कर रही है और फिर एक बार नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही है. वहीं कांग्रेस द्वारा एनडीए की सरकार में संविधान के खतरे के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने आजादी से लेकर आज तक देश को लूटा, उसकी जांच करने की जरूरत है.
"सभी लोग हमारे प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाल रहे हैं. इस बार भी तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. इस बार भी गर्मी बहुत ज्यादा है, इसलिए लोग सुबह सात बजे से ही लाइन में लगकर वोट डाल रहे हैं. पहले चरण में मतदान कम हुआ है, लेकिन दूसरे चरण में ऐसा नहीं होगा. वोटिंग परसेंटेज बढ़ना ही चाहिए, सभी लोग को बढ़चढ़ कर वोट डालनी चाहिए."- डॉ दिलीप जायसवाल, मंत्री, बिहार सरकार
'ओवैसी ने कांग्रेस को शैतान कहा': वहीं ओवैसी के शुक्रवार को शैतान की जीत नहीं होने देने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी कह रहे हैं कि जुम्मा के दिन शैतान को मत लाना, यानी कि वह कांग्रेस को शैतान बोल रहे हैं. कांग्रेस की पोल खोलने का काम कर रहे हैं वो, जो कि सही है.
ये भी पढ़ें: