कैमूरः नीट पेपर लीक का मुद्दा अब सियासी रंग ले लिया है. अपने पीए का नाम आने के बाद तेजस्वी यादव ने सरकार पर पलटवार किया. इसपर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा है. संतोष सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव राजा हरिशचंद्र की बात ना करें तो ही अच्छा है, क्योंकि उनके और उनके माता-पिता के चरित्र के बारे में हर कोई जानता है. इस दौरान संतोष सिंह ने कहा कि बहुत जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
"तेजस्वी यादव, उनके माता जी और पिता लालू प्रसाद यादव के चरित्र के बारे में पूरा बिहार जानता है. कहीं भी रहे जिनकी जो आदात है वो रहेगा ही.उनके कहने से कुछ नहीं होगा. जांच चल रही है. पता चला है कि तेजस्वी यादव के पीए का भी पेपर लीक में रोल है. बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा." -संतोष सिंह, मंत्री, बिहार सरकार
लालू-राबड़ी पर निशाना: बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह कैमूर के भगवानपुर में एक निजी कार्यक्रम शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया के सवाल पर तेजस्वी यादव और लालू-राबड़ी पर निशाना साधा. संतोष सिंह ने कहा कि इनलोगों की ईमानदारी में जमीन-आसमान का फर्क है.
चारा घोटाला की दिलायी यादः तेजस्वी यादव के पीए को लेकर कहा कि मीडिया में खबर है कि उनसे भी पूछताछ हो रही है. उन्होंने कहा कि जांच हो रही है. बहुत जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने चारा घोटाला को याद करते हुए कहा कि लालू परिवार शुरू से पैसे की लूट घसोट में संलिप्त रही है. इसलिए चारा घोटाला में लालू यादव सजा काट चुके हैं.
तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोपः संतोष सिंह ने तेजस्वी यादव की संपत्ती को लेकर कहा कि 'मैं पूछना चाहता हूं कि उनके पास करोड़ों रुपए कहां से आए. कौन सा काम किए है कि 16 साल में उनके पास करोड़ों रुपए आ गए. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि एक बार लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला और बेटा तेजस्वी यादव पर मनी लांड्रिंग का केस चल रहा है. मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि जितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है सब से पूछताछ हो रही है.
क्या है मामला? नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेन्दु का संबंध तेजस्वी यादव का पीएस प्रीतम के साथ सामने आया है. जानकारी के अनुसार प्रीतम ने ही सिकंदर के रिश्तेदार के लिए सरकारी गेस्ट हाउस बुक कराया था. प्रीतम का नाम सामने आने के बाद तेजस्वी यादव ने अन्य आरोपी की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि उनके पास भी कई सारे सबूत हैं. तेजस्वी यादव ने आरोपी अमित से सम्राट चौधरी से कनेक्शन का आरोप लगाया है. तेजस्वी की इस बात को लेकर मंत्री संतोष सिंह ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़ेंः
- 'नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के PS का हाथ', बोले विजय सिन्हा- 'प्रीतम ने सिकंदर के लिए बुक कराया था कमरा' - Vijay Sinha
- 'NTA खत्म होना चाहिए, ये नेशनल टॉर्चर एजेंसी है', तेजस्वी यादव के PS प्रीतम के समर्थन में उतरी RJD - NEET UG Paper leak Case
- 'बुला लो मेरे PS को, कर लो गिरफ्तार' NEET Paper Leak पर बोले तेजस्वी- 'किंगपिंन से ध्यान भटकाने की कोशिश' - Tejashwi Yadav
- विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को दी खुली चुनौती...'ब्लैकमेलर की भाषा' बोलने का लगाया आरोप - NEET paper leak case