ETV Bharat / state

IPS शिवदीप लांडे ने बताई इस्तीफा देने की वजह, पत्नी के लिए लिखी ये बात - Shivdeep Lande - SHIVDEEP LANDE

आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर भावनात्मक संदेश सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसमें अपने इस्तीफे की वजह भी बताई है.

Shivdeep Lande
शिवदीप लांडे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 12:16 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 12:55 PM IST

पटना: आईपीएस की नौकरी से रिजाइन देने के बावजूद भी शिवदीप लांडे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर और पोस्ट को खूब पंसद किया जाता है. लोग अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? हालांकि वह स्पष्ट कर चुके हैं कि निजी वजहों से उनको ये फैसला लेना पड़ा है लेकिन वह बिहार में रहकर अपनी कर्मभूमि बिहार की सेवा करते रहेंगे. इसी बीच उन्होंने एक भावनात्मक संदेश सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें उनके इस्तीफे को लेकर एक संकेत छुपा है.

लांडे ने बताई इस्तीफे की वजह: आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस्तीफे की वजह बताई है. उन्होंने लिखा, 'त्याग यह शब्द किताबों में पढ़ने में अच्छा लगता है, लेकिन गौरी, तुम्हारा त्याग ही मेरे इस निर्णय का कारण है. तुम्हारे समर्पण और मेरे बिहार के प्रति संवेदना को समझने के लिए मैं शब्द नहीं ढूंढ सकता. तुम्हारे इस त्याग के कारण मैंने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने और बिहार में अपना अगला समय बिताने का निर्णय लिया.

क्या पत्नी के कारण दिया इस्तीफा?: शिवदीप लांडे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जो बातें लिखी हैं, उससे पहली नजर में यही समझ में आता है कि उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार के लिए आईपीएस की नौकरी छोड़ने का फैसला किया है. वह किसी कारण अब अपना अधिक से अधिक समय अपनी पत्नी-बेटी और परिवार को देना चाहते हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने साफ-साफ लिखा है कि तुम्हारे (पत्नी ममता) त्याग के कारण मैंने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने और बिहार में ही रहकर बिहार की सेवा करने का फैसला लिया है.

Shivdeep Lande
शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande फेसबुक हैंडल)

कौन हैं शिवदीप लांडे की पत्नी?: आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे की शादी महाराष्ट्र सरकार के मंत्री विजय शिवतारे की बेटी ममता से 2 फरवरी 2014 को हुई थी. अपनी पत्नी को वह गौरी कहकर बुलाते हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम अरहा है. उसके साथ वह अक्सर तस्वीर साझा करते रहते हैं.

Shivdeep Lande
पत्नी और बेटी के साथ शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande फेसबुक हैंडल)

19 सितंबर को दिया था इस्तीफा: शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर को अपने इस्तीफे का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. मैंने भारतीय पुलिस सर्विस से त्यागपत्र दिया है लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी.

Shivdeep Lande
2006 बैच के आईपीएस हैं शिवदीप लांडे (ETV Bharat)

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं लांडे?: बिहार में 'सिंघम' के नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने बेहद ही कड़क और ईमानदार छवि के ऑफिसर माने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह जहां भी रहे, आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं. अभी वह पूर्णिया रेंज के आईजी हैं. 48 वर्षीय लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले लांडे का पूरा नाम शिवदीप वामनराव लांडे है.

Shivdeep Lande
पूर्णिया रेंज के आईजी हैं शिवदीप लांड (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बिहार के सुपरकॉप शिवदीप लांडे अपनी बेटी को क्यों कहा- 'सॉरी'

'वो रोते हुए मुझसे मिले' बिहार के 'सिंघम' शिवदीप लांडे का भावुक VIDEO - Shivdeep Lande

जब राजनीति में नहीं आएंगे, तो फिर क्या करने वाले हैं शिवदीप लांडे? 'सिंघम' के अगले कदम पर सबकी नजरें - Shivdeep Lande resignation

लड़कियों के मोबाइल में रहता था नंबर सेव, जानिए बिहार के 'सुपर कॉप' IPS शिवदीप लांडे का सफर - IPS SHIVDEEP LANDE

पटना: आईपीएस की नौकरी से रिजाइन देने के बावजूद भी शिवदीप लांडे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर और पोस्ट को खूब पंसद किया जाता है. लोग अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? हालांकि वह स्पष्ट कर चुके हैं कि निजी वजहों से उनको ये फैसला लेना पड़ा है लेकिन वह बिहार में रहकर अपनी कर्मभूमि बिहार की सेवा करते रहेंगे. इसी बीच उन्होंने एक भावनात्मक संदेश सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें उनके इस्तीफे को लेकर एक संकेत छुपा है.

लांडे ने बताई इस्तीफे की वजह: आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस्तीफे की वजह बताई है. उन्होंने लिखा, 'त्याग यह शब्द किताबों में पढ़ने में अच्छा लगता है, लेकिन गौरी, तुम्हारा त्याग ही मेरे इस निर्णय का कारण है. तुम्हारे समर्पण और मेरे बिहार के प्रति संवेदना को समझने के लिए मैं शब्द नहीं ढूंढ सकता. तुम्हारे इस त्याग के कारण मैंने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने और बिहार में अपना अगला समय बिताने का निर्णय लिया.

क्या पत्नी के कारण दिया इस्तीफा?: शिवदीप लांडे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जो बातें लिखी हैं, उससे पहली नजर में यही समझ में आता है कि उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार के लिए आईपीएस की नौकरी छोड़ने का फैसला किया है. वह किसी कारण अब अपना अधिक से अधिक समय अपनी पत्नी-बेटी और परिवार को देना चाहते हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने साफ-साफ लिखा है कि तुम्हारे (पत्नी ममता) त्याग के कारण मैंने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने और बिहार में ही रहकर बिहार की सेवा करने का फैसला लिया है.

Shivdeep Lande
शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande फेसबुक हैंडल)

कौन हैं शिवदीप लांडे की पत्नी?: आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे की शादी महाराष्ट्र सरकार के मंत्री विजय शिवतारे की बेटी ममता से 2 फरवरी 2014 को हुई थी. अपनी पत्नी को वह गौरी कहकर बुलाते हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम अरहा है. उसके साथ वह अक्सर तस्वीर साझा करते रहते हैं.

Shivdeep Lande
पत्नी और बेटी के साथ शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande फेसबुक हैंडल)

19 सितंबर को दिया था इस्तीफा: शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर को अपने इस्तीफे का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. मैंने भारतीय पुलिस सर्विस से त्यागपत्र दिया है लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी.

Shivdeep Lande
2006 बैच के आईपीएस हैं शिवदीप लांडे (ETV Bharat)

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं लांडे?: बिहार में 'सिंघम' के नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने बेहद ही कड़क और ईमानदार छवि के ऑफिसर माने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह जहां भी रहे, आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं. अभी वह पूर्णिया रेंज के आईजी हैं. 48 वर्षीय लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले लांडे का पूरा नाम शिवदीप वामनराव लांडे है.

Shivdeep Lande
पूर्णिया रेंज के आईजी हैं शिवदीप लांड (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बिहार के सुपरकॉप शिवदीप लांडे अपनी बेटी को क्यों कहा- 'सॉरी'

'वो रोते हुए मुझसे मिले' बिहार के 'सिंघम' शिवदीप लांडे का भावुक VIDEO - Shivdeep Lande

जब राजनीति में नहीं आएंगे, तो फिर क्या करने वाले हैं शिवदीप लांडे? 'सिंघम' के अगले कदम पर सबकी नजरें - Shivdeep Lande resignation

लड़कियों के मोबाइल में रहता था नंबर सेव, जानिए बिहार के 'सुपर कॉप' IPS शिवदीप लांडे का सफर - IPS SHIVDEEP LANDE

Last Updated : Oct 5, 2024, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.