पटना: बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से 11 और 12 दिसंबर 2024 को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियों के लिए विभाग अभी से जुट गया है. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग शहरों में निवेशकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. इसी कड़ी में उद्योग विभाग 1 जुलाई 2024 को कोलकाता में पहला बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 इन्वेस्टर्स मीट आयोजित करने जा रहा है.
कोलकाता में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 की सफलता के लिए बिहार सरकार इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के सहयोग से 1 जुलाई 2024 को कोलकाता में निवेशकों की बैठक बुला रही है. इस बैठक में उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौन्ड्रिक, पर्यटन और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के महानिदेशक डॉ. राजीव सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
क्या बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा?: उद्योग मंत्री ने कहा कि कोलकाता इंवेस्टर्स मीट में उद्योग विभाग लेदर और टेक्सटाइल सेक्टर सहित रेडिमेड गारमेंट के क्षेत्र में काम कर रहे बड़े उद्यमियों के साथ विमर्श करेगा. साथ ही पर्यटन और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की नीतियों से भी अवगत कराया जाएगा. इसके माध्यम से निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा. इस दौरान बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के बारे में भी विस्तार से जानकारी साझा की जाएगी.
"बिहार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में 1 जुलाई को कोलकाता में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. 11 और 12 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन होगा. उससे पहले आयोजित इन्वेस्टर्स मीट बड़ी पहल होगी."- नीतीश मिश्रा, मंत्री, उद्योग विभाग
ये भी पढ़ें: बिहार में कानून-व्यवस्था इन्वेस्टर्स मीट में बनेगी चुनौती! 600 से अधिक उद्यमी और निवेशक लेंगे भाग