ETV Bharat / state

बिहार के IAS और IPS अधिकारियों ने सार्वजनिक की संपत्ति, केके पाठक के पास गाड़ी भी नहीं - Assets Of Bihar Officers

Assets Of IAS And IPS In Bihar: हर साल की तरह 31 मार्च को इस बार भी बिहार सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित तमाम आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है. कई अधिकारी गाने के शौकीन हैं तो कई के पास दिल्ली और दूसरे राज्यों में फ्लैट हैं.

Assets Of IAS And IPS In Bihar
Assets Of IAS And IPS In Bihar
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 8:44 AM IST

पटना: बिहार के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति सार्वजनिक कर दी है. मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के तीन बैंक खातों में करीब 19 लाख रुपये जमा है. पिछले साल 24 लख रुपये जमा था. वहीं लखनऊ के गोमती नगर में दो फ्लैट हैं, जिसकी कीमत 1 करोड़ 7 लख रुपये के करीब है. डीजीपी आरएस भट्टी के पास नगद के रूप में 45000 तो उनकी पत्नी के पास 35000 रुपए नगद है. वहीं आरएस भट्टी ने बैंक में 41.81 लख रुपये जमा कर रखा है. बॉन्ड और शेयर में करीब 54 लाख रुपये का निवेश भी किया है. चंडीगढ़ में एक 500 वर्ग गज का आवास भी है. वहीं उनकी पत्नी के पास 91 लाख रुपये के जेवरात हैं.

Assets Of IAS And IPS In Bihar
Assets Of IAS And IPS In Bihar

आईएएस-आईपीएस ने सार्वजनिक की संपत्ति: अपर पुलिस महानिदेशक जीएस गंगवार के बैंक खातों में करीब 1.5 करोड रुपये जमा है, जबकि म्युचुअल फंड में 71 लख रुपये का निवेश भी कर रखा है. लखनऊ और हरियाणा मैं फ्लैट भी है. विकास आयुक्त चेतन प्रसाद के पास ₹70000 नगद और विभिन्न बैंक खातों में ₹600000 जमा है, जो कि पत्नी के पास 60000 नगद और विभिन्न बैंक खातों में ₹900000 है.

सिद्धार्थ के पास पिस्तौल: चैतन्य प्रसाद के पास ढाई सौ ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी जब कि पत्नी के पास 1250 ग्राम सोना और 3000 ग्राम चांदी है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ के बैंक खातों में 52.51 लाख रुपये जमा है. उन्होंने शेयर में भी निवेश कर रखा है. दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है. उन्होंने बैंक से करीब 90 लख रुपये ऋण भी ले रखा है. सिद्धार्थ के पास पिस्तौल और कैमरा भी है.

Assets Of IAS And IPS In Bihar
Assets Of IAS And IPS In Bihar

केके पाठक के पास गाड़ी भी नहीं: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के पास ना तो गाड़ी है और ना ही गहना. इनके पास नगद ₹15000 है, जबकि बचत खाता में 8.71 लाख जमा है. पीएफ खाता में 56.27 लाख रुपये और जीपीएफ में 1.60 करोड रुपये जमा है. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल के पास ₹50000 नगद उनकी पत्नी के पास 70000 रुपये नगद है. पत्नी के पास 550 ग्राम सोना है, जबकि खुद पंकज पाल के पास 135 ग्राम सोना है. इनके पास नोएडा में आवास भी है. साथ ही बैंक से इन्होंने ऋण भी ले रखा है.

नैयर हसनैन खान के पास लखनऊ में घर: आर्थिक अपराधी इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान के पास ₹15000 नगद उनकी पत्नी के पास ₹50000 नगद है. उनकी पत्नी के नाम से लखनऊ के सुल्तानपुर में 315 वर्ग यार्ड का प्लॉट भी है, जिस पर डुप्लेक्स बना हुआ है. साथ ही पत्नी के पास 700 ग्राम सोने का गाना भी है और हीरे का एक झुमका भी है.

राज्यपाल के प्रधान सचिव का दिल्ली में फ्लैट: भवन निर्माण विभाग के सचिव और पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के पास ₹10000 नगद तो उनकी पत्नी के पास 17500 रुपये नगद है. रवि के पास 40 ग्राम सोना तो उनकी पत्नी के पास 245 ग्राम सोना है. राज्यपाल के प्रधान सचिव के पास 1.7 करोड़ का दिल्ली में फ्लैट है इनके पास ₹10000 नगद और बैंक में करीब 1.60 लाख रुपये जमा है.

अमेरिकी और सिंगापुर डॉलर रखते हैं विजय सिंह: राजस्व विभाग के सचिव विजय सिंह के पास 7500 नगद और 102 अमेरिकी एवं 51 सिंगापुर डॉलर के अलावा 7000 कोरियन युवान भी मौजूद है. इतनी उनकी पत्नी के पास ₹25000 नगद है. वही बैंक खातों में 4 लाख 82000 जमा है, जबकि पीपीएफ खाते में 25 लाख 44 हजार और जीपीएफ खाते में 3736000 जमा है. उनकी पत्नी के नाम से वाराणसी में 50 लाख रुपये की जमीन है.

मंत्री भी सार्वजनिक करते हैं संपत्ति: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार के मंत्री साल के अंतिम दिन अपनी संपत्ति का घोषणा करते हैं, जबकि अधिकारी 31 मार्च को घोषणा करते हैं और उसी के तहत इस साल भी जारी किया गया है, जिसे बिहार सरकार के वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से सत्ता में आए हैं मंत्री और अधिकारियों की पारदर्शिता के लिए यह व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें: 13 गाय, 10 बछड़ा और चमचमाती कार, जानें कितनी है नीतीश कुमार की संपत्ति?

पटना: बिहार के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति सार्वजनिक कर दी है. मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के तीन बैंक खातों में करीब 19 लाख रुपये जमा है. पिछले साल 24 लख रुपये जमा था. वहीं लखनऊ के गोमती नगर में दो फ्लैट हैं, जिसकी कीमत 1 करोड़ 7 लख रुपये के करीब है. डीजीपी आरएस भट्टी के पास नगद के रूप में 45000 तो उनकी पत्नी के पास 35000 रुपए नगद है. वहीं आरएस भट्टी ने बैंक में 41.81 लख रुपये जमा कर रखा है. बॉन्ड और शेयर में करीब 54 लाख रुपये का निवेश भी किया है. चंडीगढ़ में एक 500 वर्ग गज का आवास भी है. वहीं उनकी पत्नी के पास 91 लाख रुपये के जेवरात हैं.

Assets Of IAS And IPS In Bihar
Assets Of IAS And IPS In Bihar

आईएएस-आईपीएस ने सार्वजनिक की संपत्ति: अपर पुलिस महानिदेशक जीएस गंगवार के बैंक खातों में करीब 1.5 करोड रुपये जमा है, जबकि म्युचुअल फंड में 71 लख रुपये का निवेश भी कर रखा है. लखनऊ और हरियाणा मैं फ्लैट भी है. विकास आयुक्त चेतन प्रसाद के पास ₹70000 नगद और विभिन्न बैंक खातों में ₹600000 जमा है, जो कि पत्नी के पास 60000 नगद और विभिन्न बैंक खातों में ₹900000 है.

सिद्धार्थ के पास पिस्तौल: चैतन्य प्रसाद के पास ढाई सौ ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी जब कि पत्नी के पास 1250 ग्राम सोना और 3000 ग्राम चांदी है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ के बैंक खातों में 52.51 लाख रुपये जमा है. उन्होंने शेयर में भी निवेश कर रखा है. दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है. उन्होंने बैंक से करीब 90 लख रुपये ऋण भी ले रखा है. सिद्धार्थ के पास पिस्तौल और कैमरा भी है.

Assets Of IAS And IPS In Bihar
Assets Of IAS And IPS In Bihar

केके पाठक के पास गाड़ी भी नहीं: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के पास ना तो गाड़ी है और ना ही गहना. इनके पास नगद ₹15000 है, जबकि बचत खाता में 8.71 लाख जमा है. पीएफ खाता में 56.27 लाख रुपये और जीपीएफ में 1.60 करोड रुपये जमा है. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल के पास ₹50000 नगद उनकी पत्नी के पास 70000 रुपये नगद है. पत्नी के पास 550 ग्राम सोना है, जबकि खुद पंकज पाल के पास 135 ग्राम सोना है. इनके पास नोएडा में आवास भी है. साथ ही बैंक से इन्होंने ऋण भी ले रखा है.

नैयर हसनैन खान के पास लखनऊ में घर: आर्थिक अपराधी इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान के पास ₹15000 नगद उनकी पत्नी के पास ₹50000 नगद है. उनकी पत्नी के नाम से लखनऊ के सुल्तानपुर में 315 वर्ग यार्ड का प्लॉट भी है, जिस पर डुप्लेक्स बना हुआ है. साथ ही पत्नी के पास 700 ग्राम सोने का गाना भी है और हीरे का एक झुमका भी है.

राज्यपाल के प्रधान सचिव का दिल्ली में फ्लैट: भवन निर्माण विभाग के सचिव और पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के पास ₹10000 नगद तो उनकी पत्नी के पास 17500 रुपये नगद है. रवि के पास 40 ग्राम सोना तो उनकी पत्नी के पास 245 ग्राम सोना है. राज्यपाल के प्रधान सचिव के पास 1.7 करोड़ का दिल्ली में फ्लैट है इनके पास ₹10000 नगद और बैंक में करीब 1.60 लाख रुपये जमा है.

अमेरिकी और सिंगापुर डॉलर रखते हैं विजय सिंह: राजस्व विभाग के सचिव विजय सिंह के पास 7500 नगद और 102 अमेरिकी एवं 51 सिंगापुर डॉलर के अलावा 7000 कोरियन युवान भी मौजूद है. इतनी उनकी पत्नी के पास ₹25000 नगद है. वही बैंक खातों में 4 लाख 82000 जमा है, जबकि पीपीएफ खाते में 25 लाख 44 हजार और जीपीएफ खाते में 3736000 जमा है. उनकी पत्नी के नाम से वाराणसी में 50 लाख रुपये की जमीन है.

मंत्री भी सार्वजनिक करते हैं संपत्ति: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार के मंत्री साल के अंतिम दिन अपनी संपत्ति का घोषणा करते हैं, जबकि अधिकारी 31 मार्च को घोषणा करते हैं और उसी के तहत इस साल भी जारी किया गया है, जिसे बिहार सरकार के वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से सत्ता में आए हैं मंत्री और अधिकारियों की पारदर्शिता के लिए यह व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें: 13 गाय, 10 बछड़ा और चमचमाती कार, जानें कितनी है नीतीश कुमार की संपत्ति?

Last Updated : Apr 2, 2024, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.