ETV Bharat / state

जहरीली शराब के लिए कहां से आई थी स्पिरिट? डीएम बोले - 'मिथाइल अल्कोहल से गई जान'

बिहार में जहरीली शराबकांड में पुलिस-प्रशासन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिस जहरीली शराब ने लोगों की जान ली उसमें मिथाइल अल्कोहल था.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

BIHAR HOOCH TRAGEDY
बिहार में जहरीली शराब से मौत (ETV Bharat)

पटना: शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब कांड ने एक बार फिर से लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. सिवान,सारण और गोपालगंज में मौत का तांडव जारी है. सिवान में 32, सारण में 13 और गोपालगंज में 2 की मौत की खबर है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 47 लोगों की जान लेने वाली शराब जहरीली कैसे बन गई.

सारण डीएम का बड़ा खुलासा: इस मामले में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि हम लोगों को जो घटनास्थल से शराब मिली थी, उसका लैब टेस्ट करवाया गया. उसमें 80 परसेंट मिथाइल अल्कोहल पाई गई है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी घातक होती है. शराब के जहरीले होने का मुख्य कारण इसमें मिथाइल अल्कोहल का पाया जाना होता है.

BIHAR HOOCH TRAGEDY
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"स्पिरिट कहां से आया है, इसकी जानकारी हमलोग प्राप्त कर रहे हैं. मौका-ए-वारदात से हमने एक पॉलिथीन और एक बोतल बरामद किया था. बोतल के ड्राप लेट्स को लेकर हमने एक्साइज विभाग भेजा था. उसका प्रतिवेदन हमें मिला है. जांच में पाया गया कि उसमें 80 प्रतिशत मिथाइल अल्कोहल है. एक और हानिकारक तत्व पाया गया है. मिथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल किसी दूसरे कारण से होता है, जिसका इस्तेमाल शराब बनाने में किया गया."- अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण

BIHAR HOOCH TRAGEDY
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

अवैध शराब की भट्ठियां की जाती हैं नष्ट: प्रशासन द्वारा लगातार अवैध शराब की भट्ठियां नष्ट की जाती हैं और शराब माफियाओं पर भी नकेल कसा जाता है. उसके बावजूद जहरीली शराब से मौत के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं जहरीली शराब पीने से लोगों की आंखों की रोशनी कम होने, धुंधला दिखाई देने की शिकायत पर चार व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने चेकअप के दौरान बताया कि जहरीली शराब का असर हो चुका है और इसी कारण इन लोगों को धुंधला दिखाई दे रहा है. अबतक लगभग सात से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात सामने आ चुकी है.

BIHAR HOOCH TRAGEDY
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"पिछले 24 घंटे में हमने 250 छापेमारी की है. करीब साढ़े सोलह सौ लीटर शराब पूरे जिले से बरामद हुई है. इसके अलावा साढ़े तेरह हजार से ऊपर एक तरह का घोल बरामद करके विनष्ट किया गया है. साथ ही 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमारा अभियान लगातार जारी है."- डाक्टर कुमार आशीष, एसपी सारण

सिवान में 32 की मौत: सिवान में जहरीली शराब से 32 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को घटना के बाद सिवान जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुल 15 लोग जहरीली शराब पीने से बीमार हुए थे, जिसमे 4 की मौत हो चुकी है. वहीं बाकी का सिवान और पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से लोगों का बुरा हाल है. दिवाली से पहले कई घरों में मातम पसर गया है.

"पोस्टमार्टम के बाद ही क्लियर होगा कि आखिर मौत का कारण क्या है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम है. प्रशासन के द्वारा ड्रोन से शराब की जांच पूरे इलाके में की जा रही है."- मुकुल कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी, सिवान

"हमें तो लग रहा है कि वो बचेगा नहीं. वहां 8 से 10 लोग दारू पीये थे. सब मर गए हैं. मेरा बच्चा भी दारू पीया है. उसको लेकर अस्पताल आए हैं."- पीड़ित के परिजन

"सिवान के माघर गांव से शराब खरीद कर पीया था, उसके बाद पेट में दर्द शुरू हो गया और आंख से दिखाई देना बंद हो गया. एक शराब की प्लास्टिक 50 रुपये में खरीदी थी."- दिनेश, पीड़ित, सिवान

क्या होता है मिथाइल अल्कोहल: रसायन मामले के जानकारों के अनुसार शराब इथाइल अल्कोहल से बनती है. यह जहरीली नहीं होता है. इसे इथनॉल भी कहा जाता है. वहीं मिथाइल बहुत ही घातक होता है. ये इथाइल जैसा होता है, लेकिन गुण बिल्कुल उलटा होता है. मिथनॉल जहरीला होता है और जब शरीर में जाता है तो कोशिकाओं को मार डालता है. ये शरीर में जहां से गुजरता है, वहां की कोशिशाओं को मार देता है. इससे शरीर सुन पड़ जाता है और आंखों की रोशनी भी चली जाता है.

बिहार में जहरीली शराब से मौत: बुधवार को सिवान, सारण और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी. मौत का आंकड़ा 47 पहुंच गया है. सिवान में 32 लोगों की मौत हुई है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं सारण में 13 और गोपालगंज में दो लोगों की मौत हो चुकी है.

पटना: शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब कांड ने एक बार फिर से लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. सिवान,सारण और गोपालगंज में मौत का तांडव जारी है. सिवान में 32, सारण में 13 और गोपालगंज में 2 की मौत की खबर है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 47 लोगों की जान लेने वाली शराब जहरीली कैसे बन गई.

सारण डीएम का बड़ा खुलासा: इस मामले में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि हम लोगों को जो घटनास्थल से शराब मिली थी, उसका लैब टेस्ट करवाया गया. उसमें 80 परसेंट मिथाइल अल्कोहल पाई गई है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी घातक होती है. शराब के जहरीले होने का मुख्य कारण इसमें मिथाइल अल्कोहल का पाया जाना होता है.

BIHAR HOOCH TRAGEDY
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"स्पिरिट कहां से आया है, इसकी जानकारी हमलोग प्राप्त कर रहे हैं. मौका-ए-वारदात से हमने एक पॉलिथीन और एक बोतल बरामद किया था. बोतल के ड्राप लेट्स को लेकर हमने एक्साइज विभाग भेजा था. उसका प्रतिवेदन हमें मिला है. जांच में पाया गया कि उसमें 80 प्रतिशत मिथाइल अल्कोहल है. एक और हानिकारक तत्व पाया गया है. मिथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल किसी दूसरे कारण से होता है, जिसका इस्तेमाल शराब बनाने में किया गया."- अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण

BIHAR HOOCH TRAGEDY
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

अवैध शराब की भट्ठियां की जाती हैं नष्ट: प्रशासन द्वारा लगातार अवैध शराब की भट्ठियां नष्ट की जाती हैं और शराब माफियाओं पर भी नकेल कसा जाता है. उसके बावजूद जहरीली शराब से मौत के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं जहरीली शराब पीने से लोगों की आंखों की रोशनी कम होने, धुंधला दिखाई देने की शिकायत पर चार व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने चेकअप के दौरान बताया कि जहरीली शराब का असर हो चुका है और इसी कारण इन लोगों को धुंधला दिखाई दे रहा है. अबतक लगभग सात से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात सामने आ चुकी है.

BIHAR HOOCH TRAGEDY
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

"पिछले 24 घंटे में हमने 250 छापेमारी की है. करीब साढ़े सोलह सौ लीटर शराब पूरे जिले से बरामद हुई है. इसके अलावा साढ़े तेरह हजार से ऊपर एक तरह का घोल बरामद करके विनष्ट किया गया है. साथ ही 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमारा अभियान लगातार जारी है."- डाक्टर कुमार आशीष, एसपी सारण

सिवान में 32 की मौत: सिवान में जहरीली शराब से 32 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को घटना के बाद सिवान जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुल 15 लोग जहरीली शराब पीने से बीमार हुए थे, जिसमे 4 की मौत हो चुकी है. वहीं बाकी का सिवान और पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से लोगों का बुरा हाल है. दिवाली से पहले कई घरों में मातम पसर गया है.

"पोस्टमार्टम के बाद ही क्लियर होगा कि आखिर मौत का कारण क्या है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम है. प्रशासन के द्वारा ड्रोन से शराब की जांच पूरे इलाके में की जा रही है."- मुकुल कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी, सिवान

"हमें तो लग रहा है कि वो बचेगा नहीं. वहां 8 से 10 लोग दारू पीये थे. सब मर गए हैं. मेरा बच्चा भी दारू पीया है. उसको लेकर अस्पताल आए हैं."- पीड़ित के परिजन

"सिवान के माघर गांव से शराब खरीद कर पीया था, उसके बाद पेट में दर्द शुरू हो गया और आंख से दिखाई देना बंद हो गया. एक शराब की प्लास्टिक 50 रुपये में खरीदी थी."- दिनेश, पीड़ित, सिवान

क्या होता है मिथाइल अल्कोहल: रसायन मामले के जानकारों के अनुसार शराब इथाइल अल्कोहल से बनती है. यह जहरीली नहीं होता है. इसे इथनॉल भी कहा जाता है. वहीं मिथाइल बहुत ही घातक होता है. ये इथाइल जैसा होता है, लेकिन गुण बिल्कुल उलटा होता है. मिथनॉल जहरीला होता है और जब शरीर में जाता है तो कोशिकाओं को मार डालता है. ये शरीर में जहां से गुजरता है, वहां की कोशिशाओं को मार देता है. इससे शरीर सुन पड़ जाता है और आंखों की रोशनी भी चली जाता है.

बिहार में जहरीली शराब से मौत: बुधवार को सिवान, सारण और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी. मौत का आंकड़ा 47 पहुंच गया है. सिवान में 32 लोगों की मौत हुई है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं सारण में 13 और गोपालगंज में दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.